इस खास चश्मे को बनाने के लिए प्लास्टिक के चिप्स के पैकेट इस्तेमाल किए जाते हैं. (फोटो: Twitter/@AnishMalpani)
आज के वक्त में प्लास्टिक का इस्तेमाल दुनिया में आम बात हो गई है पर प्लास्टिक की वजह से दुनिया को जितना नुकसान हो रहा है, उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. पर्यावरण में प्रदूषण के सबसे प्रमुख कारणों में से एक प्लास्टिक (How to use plastic safely) है क्योंकि वो सैकड़ों सालों तक पर्यावरण में मौजूद रहता है. ऐसे में पानी से लेकर हवा तक को वो प्रदूषित कर रहा है. जानवर इसे खाकर मर भी जाते हैं. पर दूसरी ओर देखा जाए तो प्लास्टिक काफी काम का प्रोडक्ट भी है. हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को वो आसान बनाता है. तो फिर क्या किया जाए? प्लास्टिक का इस्तेमाल करना सही है या गलत?
प्लास्टिक का जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करना ठीक है. इस बात का सबूत एक कंपनी दे रही है जो प्लास्टिक को रीसाइकिल (Recycled plastic sunglasses) कर उसका इस्तेमाल चश्मे (sunglasses made from chips packet) बनाने के लिए कर रही है. अशाया (Ashaya) नाम की इस कंपनी के एक कोफाउंडर अनीष मलपानी ने हाल ही में एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि ये कंपनी कैसे चमत्कार कर रही है. कंपनी ने विधआउट नाम के सनग्लासेस का रेंज मार्केट में उतारा है जिसकी खासियत ये है कि ये चिप्स के प्लास्टिक से बने हैं.
This has been the hardest thing I have ever been a part of.
Finally: Presenting the world’s first recycled sunglasses made from packets of chips, right here in India! pic.twitter.com/OSZQYyrgVc
— Anish Malpani (@AnishMalpani) February 16, 2023
इस तरह कंपनी बना रही है चश्मे
अनीष ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये अब तक की सबसे मुश्किल चीज है जिसका में हिस्सा रहा हूं. ये है दुनिया का पहला रीसाइकिल्ड सनग्लास जिसे चिप्स के पैकेट से बनाया गया है. इसे भारत में बनाया गया है. वायरल वीडियो में एक लड़की ने बताया कि कैसे कंपनी कूड़ा बीनने वाले लोगों की मदद कर रही है और उनके बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ा रही है. इसका श्रेय प्लास्टिक के रीसाइकिल को जाता है क्योंकि कंपनी उन्हें प्लास्टिक जुटाने के लिए अच्छे खासे रुपये दे रही है. प्लास्टिक को पिघलाकर उसे मोटा बनाया जाता है और फिर उसे चश्मे में ढाल दिया जाता है.
सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ
इस वीडियो को 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अनीष को शार्क टैंक में जाना चाहिए या फिर वो उनका पैसा ले लें और इस काम को और आगे बढ़ाएं. एक ने कहा कि इस बात की खुशी है कि पुणे में स्टार्टअप शुरू किया गया है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
गर्मी के मौसम में स्किन को रखना है फ्रेश एंड ग्लोइंग, 5 मामूली सी चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में मालूम होगा फर्क
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का असर? लड़की ने सनातन धर्म में की वापसी, विधि-विधान के साथ हिन्दू लड़के से रचाई शादी-PHOTOS
PHOTOS: भीषण आंधी-तूफान ने उज्जैन में बरपाया कहर, महाकाल लोक की मूर्तियां गिरीं, दो लोगों की मौत