Bollywood Songs की बात ही कुछ और है. आप कहीं भी हों, अगर आपको डांस करने का मन (Dancing Numbers of Bollywood) है, तो कुछ आइकॉनिक सॉन्ग्स न बजें, तो मज़ा नहीं आता. ऐसे ही गानों में से एक है शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा का डांस नंबर छैय्यां-छैय्या. इस गाने का एक लेटेस्ट वर्जन (Viral Group Dance Video) कुछ दोस्तों ने इंस्टाग्राम (Instagram Reel) पर शेयर किया है. इस वीडियो (Viral Dance Video) को अगर आपने नहीं देखा, तो यकीन मानिए आप कुछ तो मिस कर रहे हैं.
वीडियो में 4 दोस्तों का एक ग्रुप ‘दिल से’ फिल्म के छैय्यां-छैय्यां गाने पर अपने ही स्टाइल में डांस करते हुए दिख रहे हैं. गाने में जहां ट्रेन पर शाहरुख और मलाइका ने एक ग्रुप के साथ डांस किया था, वहीं ये दोस्त एक कैंपिंग वैन पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. ये वीडियो ओरिजनल गाने से थोड़ा अलग है, लेकिन देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है.
विदेश में दिखाया देसी गाने का जलवा
ये वीडियो jainil_dreamtodance नाम के Instagram Account से शेयर किया गया है. वीडियो को जैनिल मेहता ने शेयर किया है. वे खुद एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं. वीडियो लॉस एंजेलस में एक ट्रिप के दौरान बनाया गया है. आपको बता दें कि ये गाना 90 के दशक में बेहद मशहूर रहा है और इसके डांस स्टेप्स आज भी लोगों को काफी पसंद आते हैं. ए आर रहमान की धुन पर थिरकते चारों दोस्तों को देखकर आपका भी डांस करने का मनकरने लगेगा. यूं तो इस पर तमाम इंस्टाग्राम रील्स आपने देखी होंगी, लेकिन ये रील वाकई खास है.
View this post on Instagram
लोगों ने लुटाया जमकर प्यार
वीडियो को देखकर लोगों ने इसे खूब शेयर भी किया है और इसे जमकर प्यार भी दिया है. अब तक वीडियो को करीब 38 हज़ार लाइक्स मिल चुके हैं और लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा कि डांस बेहद शानदार और लाजवाब है. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि वो गाने का ये वाला वर्जन देखना बहुत पसंद करेंगे. एक यूज़र ने लिखा कि इस डांस ने उनका दिन बना दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dance videos, Most viral video, Viral Video on Social Media
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने खेत की फसल काटते दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, गांव की गोरी बन जीता सबका दिल
'RRR', 'KGF 2', 'भूल भुलैया 2' सहित ये रहीं 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में
'777 Charlie' फेम रक्षित शेट्टी का रश्मिका मंदाना से ब्रेकअप पर रिएक्शन, कहा- 'मैं उम्मीद नहीं कर सकता कि...'