होम /न्यूज /अजब गजब /बीच सड़क पर मरा हुआ था आदमी! गूगल मैप के कैमरे में कैद हुई तस्वीर, लेकिन सच्चाई निकली कुछ और...

बीच सड़क पर मरा हुआ था आदमी! गूगल मैप के कैमरे में कैद हुई तस्वीर, लेकिन सच्चाई निकली कुछ और...

गूगल मैप पर लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए पर वो सिर्फ एक प्रैंक निकला. (फोटो: YouTube/@heathslater1000)

गूगल मैप पर लाश देखकर लोगों के होश उड़ गए पर वो सिर्फ एक प्रैंक निकला. (फोटो: YouTube/@heathslater1000)

OMG: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ अजीबोगरीब अनुभव हुआ, जब उन्होंने सड़क (dead body on road in google map) के ...अधिक पढ़ें

गूगल मैप कितने काम की चीज है ये तो वो हर व्यक्ति जानता होगा जिसने कभी न कभी मैप का प्रयोग किया होगा. अंजान रास्तों पर गूगल मैप ही लोगों का हमसफर बनता है और गणतव्य तक पहुंचाने में मदद करता है. पर गूगल मैप की स्ट्री व्यू सेवा काफी अजीबोगरीब है. आपको किसी लोकेशन की लाइव तस्वीरें तो देखने को मिल जाती हैं, मगर कई बार ऐसी विचित्र चीजें (Weird photos on google map) भी नजर आ जाती हैं कि लोगों के होश उड़ जाते हैं.

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ जब उन्होंने एक सड़क (dead body on road in google map) की तस्वीर देखी जिसके किनारे पर एक व्यक्ति मरा पड़ा था. बेशक ऐसे नजारे देखकर कोई भी चौंक सकता है. लोग भी चौंके पर अब उस तस्वीर का सच सामने आ गया है. द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स का ये प्रैंक था जिसने सभी को हैरान कर दिया है. हीथ स्लेटर नाम के व्यक्ति कॉमेडियन हैं जिन्होंने गूगल पर दिखने के लिए एक मजेदार प्लान बनाया.

प्रैंक कर रहा था शख्स
ऑस्ट्रेलिया के इलुका गांव में जब गूगल मैप की कैमरा लगी कार गुजरी तो हीथ तुरंत ही जमीन पर लेट गए. कैमरा रास्तों को रिकॉर्ड करते चल रहा था जिससे उसे गूगल पर अपलोड किया जा सके और इस तरह ये रास्ते स्ट्रीट व्यू में नजर आते. हुआ भी ऐसा ही. कुछ दिनों बाद गूगल ने रास्तों को स्ट्रीट व्यू पर अपलोड किया और उसमें हीथ का प्रैंक भी काम आ गया. वो जमीन पर पड़े दिख रहे हैं और उनके पास एक युवक खड़ा नजर आ रहा है. हीथ ने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि वो कभी गूगल पर दिखाई देंगे.

पहले भी लोग खिंचवा चुके हैं अजीबोगीरब फोटोज
ये पहली बार नहीं है जब गूगल स्ट्री व्यू पर लोगों को ऐसी अजीबोगरीब चीज नजर आई है. कई बार तो लोग कैमरे की रिकॉर्डिंग के दौरान अपने कपड़े उतार देते हैं जिसके चलते वो मैप पर निर्वस्त्र नजर आ जाते हैं. ऐसा एक शख्स ने किया था जिसके बाद गूगल एक्सपर्ट ने उसे ब्लर किया था. कई बार ऐसी मजाकियां तस्वीरें गूगल मैप पर दिख जाती हैं मगर कई बार इमोशनल करने वाले सीन भी नजर आ जाते हैं. गूगल मैप पर महिला को दिख गए 3 साल पहले मर चुके पिता! तस्वीर देखते ही उड़ गए होश!

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें