Advertisement

भारत का ऐसा गांव, जहां कच्चे मकान में रहते हैं करोड़पति! हर कोई है शाकाहारी, शराब तक को नहीं लगाते हाथ

Written by:
Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @ask_bhai9 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो राजस्थान के एक गांव (Deomali village Rajasthan) का है. इस गांव का नाम है देवमाली जो राजस्थान के ब्यावर जिले में है. इस गांव की खासियत ये है कि यहां पर हर कोई कच्चे मकान में रहता है. जो लोग अमीर हैं, करोड़पति भी हैं, वो भी पक्के मकानों में नहीं रहते.

भारत का ऐसा गांव, जहां कच्चे मकान में रहते हैं करोड़पति! हर कोई है शाकाहारीइस गांव में आज भी लोग कच्चे मकान में रहते हैं. (फोटो: Instagram/@ask_bhai9)
भारत मान्यताओं का देश है. यहां के लोग हजारों सालों से अलग-अलग प्रकार की मान्यताओं का पालन करते हैं. यहां कई गांव-शहर हैं जहां पर आपको ऐसे रीति-रिवाज देखने को मिलेंगे, जो आपके लिए अंधविश्वास हो सकते हैं, पर इन जगहों के लिए लोगों के लिए बेहद खास होते हैं. ऐसा ही एक गांव राजस्थान में है, जहां पर हर किसी के घर कच्चे (Rajasthan village kutcha house) हैं. जो लोग अमीर हैं, यहां तक कि करोड़पति लोग भी इस गांव में रह रहे हैं, वो भी कच्चे मकानों में रहते हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट @ask_bhai9 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो राजस्थान के एक गांव (Deomali village Rajasthan) का है. इस गांव का नाम है देवमाली जो राजस्थान के ब्यावर जिले में है. इस गांव की खासियत ये है कि यहां पर हर कोई कच्चे मकान में रहता है. जो लोग अमीर हैं, करोड़पति भी हैं, वो भी पक्के मकानों में नहीं रहते. इसके अलावा गांव से जुड़ी ऐसी कुछ और खास बातें भी हैं जो इसे खास बनाती हैं.

View this post on Instagram


बेहद अनोखा है गांव
सबसे बड़ी बात ये है कि इस गांव में कोई भी शराब नहीं पीता है. यहां तक कि गांव में हर कोई शाकाहारी है. वीडियो में तो ये भी दावा किया गया है कि गांव में कोई अपने घरों में ताला नहीं लगाता है. हालांकि, एक मकान में ताला लगा नजर आ रहा है. इसके अलावा बहुत से लोग आते-जाते दिख रहे हैं. गांव में आप देख सकते हैं कि हर मकान मिट्टी का है. देवमाली में गुर्जर समाज के लोग रहते हैं. भगवान देवनारायण की आराधना ये सभी लोग करते हैं. लोगों की मानें तो जब भगवान देवनारायण यहां आए थे तो वे ग्रामीणों की सेवा से खुश हुए थे. तब लोगों ने कुछ नहीं मांगा. इस वजह से भगवान ने जाते-जाते उन्हें आशीर्वाद दिया कि गांव में हमेशा सुख-समृद्धि और शांति रहेगी मगर कोई भी अपनी छत पक्की न करवाए. उसके बाद से किसी ने भी घर को पक्का नहीं करवाया.

About the Author

Ashutosh Asthana
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष...और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट की ऑफबीट सेक्शन की टीम में सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया के अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग खबरों को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल मीडिया के क्ष... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab
भारत का ऐसा गांव, जहां कच्चे मकान में रहते हैं करोड़पति! हर कोई है शाकाहारी
और पढ़ें