कुत्ते ने बाजार जाकर खुद से खरीदी सब्जियां. (फोटो: Twitter/buitengebieden)
कहते हैं कि कुत्ते इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. वैसे ये सिर्फ कहने बात नहीं है क्योंकि ऐसा हकीकत में भी होता है. कुत्तों की समझदारी और इंसानों के प्रति उनका लगाव ही है जो दोनों को एक दूसरे के लिए उपयुक्त बनाता है. लोग भी अपने पालतू कुत्तों को काफी ट्रेनिंग देते हैं जिससे वो उनकी बातों को आसानी से समझने लगते हैं. पर क्या कभी आपने इतना प्रशिक्षित कुत्ता (Dog buy vegetables video) देखा है कि वो खुद से ही अपने मालिक के लिए सब्जियां खरीदने बाजार चला जाए? इन दिनों ऐसे कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है.
ट्विटर अकाउंट @buitengebieden पर जानवरों से जुड़े अजबगजब वीडियोज (amazing animal videos) अक्सर पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक कुत्ता शॉपिंग (Dog shopping video) करते दिख रहा है. यूं तो ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर दिख जाते हैं जिसमें कुत्ते मुंह में अखबार या सामान दबाए अपने मालिक के पास ले जाते हैं या फिर वो इशारे समझते हैं मगर शॉपिंग करना वाकई तारीफ की बात है और जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो कुत्ते की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
Smart dog.. 😊 pic.twitter.com/BsXVASwQGe
— Buitengebieden (@buitengebieden) March 30, 2023
सब्जियां खरीदता दिखा कुत्ता
वायरल वीडियो में एक महिला ने जमीन पर सब्जियों की दुकान लगाई है. तभी वहां एक कुत्ता टोकरी लेकर पहुंचता है. फिर वो अपने पैर से बताता है कि उसे कौन सी सब्जी लेनी है. वो गोल वाली लौकी की ओर इशारा करता है और एक-एक कर महिला से लौकी को टोकरी में डलवाता जाता है. अंत में महिला उसकी टोकरी में कुछ पैसे रखती है और उसे लेकर वो वहां से चला जाता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि भगवान ने कुत्ते इसलिए बना हैं जिससे वो हमें हर रोज खुशी दे सके. एक ने कहा कि ये दुनिया का सबसे क्यूट वीडियो है जो उसने देखा है. एक ने कहा कि कुत्ता बेहद चालाक है. जबकि एक व्यक्ति ने कहा कि कुत्ता उस महिला के सामने पूंछ हिला रहा था, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो उसका ही पालतू जानवर है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवान हिरासत में, दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर-मतर, देखें PHOTOS
बहन प्रियंका की तरह करेंगी शादी? परिणीति वेडिंग लोकेशन देखने पहुंचीं राजस्थान, मंगेतर राघव चड्ढा भी साथ
PHOTOS: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत से पसरा मातम, मंदिर में हवन शुरू, लोग जप रहे महामृत्युंजय मंत्र