इंसान और कुत्ते का रिश्ता बेहद खास होता है. एक तरफ जहां इंसान, कुत्ते को अपना दोस्त मानता है तो दूसरी तरफ कुत्ते के लिए उसका मालिक उसकी पूरी जिंदगी बन जाता है. ऐसे में अगर मालिक ध्यान ना दे तो कुत्ते छोटे बच्चों की तरह बेचैन हो जाते हैं और कुछ भी कर के उनका ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं. हाल ही में एक वीडियो (Cute dog video) में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
जानवरों से जुड़े अपने अमेजिंग वीडियोज (Amazing videos) के लिए फेमस ट्विटर अकाउंट @buitengebieden पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो (Dog seeks attention of owner video) की खासियत ये है कि इसमें कुत्ते और उसके मालिक के बीच गजब की केमिस्ट्री और ढेर सारा प्यार देखने को मिल रहा है जिसे देखकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
When you’re not getting enough attention from your owner.. 😅
🎥 TT: tailsofkiki pic.twitter.com/p0In769wa9
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 15, 2022
मालिक का ध्यान खींचने के लिए करने लगा अजीबोगरीब हरकतें
वीडियो में एक शख्स सोफे पर बैठा टीवी देख रहा है. उसके बगल में एक कुत्ता जमीन पर बैठा है और शख्स की ओर लगातार देखा जा रहा है. जब शख्स उसकी ओर ध्यान नहीं देता तो वो अजीबोगरीब हरकतें करना शुरू कर देता है. वो अपना पैर हवा में उठाकर-उठाकर उसका ध्यान अपनी तरफ खींचने की कोशिश करता है. जब शख्स उसकी तरफ देखता है तो वो अपने पैर से उसे छूता है और फिर उसकी गोद में सिर रख देता है.
लोगों ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
ये वीडियो लोगों को बेहद प्यार लग रहा है. अब तक वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने कहा कि ये वीडियो बेहद फनी है और वो कुत्ता अब तक का सबसे क्यूट कुत्ता है जिसे उसने देखा है. वो सिर्फ मालिक का अटेंशन चाहता है और उसे पता है कि वो कैसे खींचना है. एक ने कहा कि उसे वीडियो में दिख रहे कुत्ते से कार्टून कैरेक्टर स्कूबी डू की याद आ रही है. एक ने तो इस फनी वीडियो को गंभीरता से ले लिया और मालिक को बुरा भला कहने लगा. उसने लिखा कि ये शख्स इस प्यारे कुत्ते को बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news