ड्रोन के आते ही दुल्हन को राहत मेहसूस हो रही है. (फोटो: Instagram/@whitebuds_photography)
गर्मी के मौसम में शादियां होती तो हैं, पर उससे लोगों को काफी समस्याएं हो जाती हैं. सबसे ज्यादा समस्या चिपचिपाती गर्मी होती है. लोग शादियों में सजते-संवरते हैं, कीमती कपड़े, गहने पहनते हैं, मेकअप करवाते हैं पर पसीने से वो सब बेकार लगने लगता है. मेहमानों का तो छोड़ ही दीजिए, दूल्हा-दुल्हन की भी हालत बुरी हो जाती है. अगर शादी-ब्याह में AC-कूलर की व्यवस्था ना हो, तब तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसी ही हालत एक दुल्हन (Drone flying over bride’s head) की होती नजर आ रही है. तब उसके दोस्त उसके लिए ऐसा इंतेजाम करते हैं जिसे देखकर आपको हंसी तो आएगी, पर आप उन लोगों की तारीफ भी करेंगे.
इंस्टाग्राम अकाउंट @whitebuds_photography पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो (Drone on bride viral video) पोस्ट किया गया था जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दुल्हन गर्मी से बेहाल नजर आ रही है पर जिस मैरेज हॉल में शादी हो रही है, वहां का एसी नहीं काम कर रहा है. गर्मी की शादियों में ये काफी बड़ी समस्या हो जाती है और कई ऐसे वाकये सामने आए हैं जब ज्यादा भीड़भाड़ में अधिक गर्मी होने की वजह से लोग बेहोश हो जाते हैं.
View this post on Instagram
दुल्हन के सिर पर उड़ा दिया ड्रोन
पर इस वीडियो में दुल्हन के दोस्तों ने उसके लिए कमाल का जुगाड़ निकाला जिससे उसे गर्मी ना लगे. उन्होंने ड्रेन को दुल्हन के ऊपर उड़ाना शुरू कर दिया. आप तो जानते ही होंगे कि ड्रोन में पंखे लगे होते हैं. जब वो पंखे बेहद तेज गति से चलते हैं तो हवा बहुत तेज लगने लगती हैं. बस उन्होंने इसी वजह से दुल्हन के सिर के ऊपर ड्रोन को उड़ा दिया. ये नजारा देखने में ‘केजीएफ-2’ मूवी का सीन लग रहा है जिसमें रॉकी भाई अपनी प्रेमिका के सिर पर हेलिकॉप्टर उड़ा देते हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसे 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बहुत से लोगों को ये हरकत बेवकूफी भरी लगी. एक ने कहा- कोई सेंस है इस बात का! वहीं एक ने कहा कि ये रॉकी भाई का ही एक वर्जन लग रहा है. एक ने कहा कि ड्रोन की बैटरी अगर चली गई तो वो सीधे सिर पर गिरेगा. एक ने कहा कि ड्रोन फैन कमाल के होते हैं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news