होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: बत्तख ने बुजुर्ग को लगाया गले, शख्स ने भी बच्चे की तरह चिपकाया! भावुक कर देगा दोनों का प्यार

Viral Video: बत्तख ने बुजुर्ग को लगाया गले, शख्स ने भी बच्चे की तरह चिपकाया! भावुक कर देगा दोनों का प्यार

शख्स ने बत्तख को अपने गले से लगाया है और उसे प्यार कर रहा है. (फोटो: Instagram/viralhog)

शख्स ने बत्तख को अपने गले से लगाया है और उसे प्यार कर रहा है. (फोटो: Instagram/viralhog)

इंस्टाग्राम अकाउंट 'वायरल हॉग' अपने अजबगजब वीडियोज के लिए फेमस है. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है ...अधिक पढ़ें

इंसान और जानवर का रिश्ता बेहद खास होता है. भले ही लोग बोलें कि इस दुनिया से इंसानियत मर चुकी है पर ये सच नहीं है. आज भी दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो जानवरों को अपने बच्चे की तरह प्यार करते हैं, उन्हें पालते हैं और उनकी देखभाल करते हैं. दूसरी ओर जानवर भी वही प्यार उनके प्रति दिखाते हैं. ऐसा नजारा एक वायरल वीडियो (Man loving duck video) में देखने को मिला जिसमें एक बत्तख और बुजुर्ग व्यक्ति के बीच प्यार देखने को मिला.

इंस्टाग्राम अकाउंट ‘वायरल हॉग’ अपने अजबगजब वीडियोज के लिए फेमस है. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बत्तख और बुजुर्ग व्यक्ति (Duck hugging old man video) के बीच दोस्ती देखने को मिल रही है. आमतौर पर लोग कुत्ते-बिल्ली या खरगोश पालते हैं और उन्हें बच्चों की तरह रखते हैं. ये जानवर भी इंसानों की बातें बखूबी समझते हैं मगर एक पक्षी भी इंसान के प्रेम को यूं समझेगा, ये वाकई चौंकाने वाली बात है!

View this post on Instagram

A post shared by ViralHog (@viralhog)


बुजुर्ग व्यक्ति ने बत्तख को चिपकाया
वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति बीमार लग रहा है. उसकी नाक में नली लगी हुई है. वो एक कुर्सी पर बैठा है और उसने एक बत्तख को गले लगाया है. बत्तख इस तरह उसके गले से चिपकी है जैसे वो भी शख्स को गले लगा रही है. वो बिल्कुल शांत नजर आ रही है, कोई हलचल नहीं कर रही है. वहीं व्यक्ति भी उस चिड़िया से बातें करते हुए दिख रहा है. वीडियो का सबसे क्यूट पहलु है बत्तख का डायपर, जो शावर कैप जैसा लग रहा है जिसे नहाते वक्त सिर पर लगाते हैं.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 56 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि बत्तख जरूर उस बुजुर्ग व्यक्ति की ऊर्जा को पसंद करती होगी. वहीं एक ने कहा कि चिड़िया ने जो डायपर या शावर कैप जैसी चीज पहनी है, वो बेहद क्यूट लग रही है. एक ने कहा कि क्या इन लोगों का कोई इंस्टाग्राम अकाउंट है, क्योंकि वो इनके और भी वीडियोज देखना चाहती है. एक ने कहा कि बत्तख बेहद प्यारी होती हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें