खून में जहर मिल जाने से वो जम जाता है. (फोटो: Twitter/@OTerrifying)
सांप ऐसा जीव है कि अगर वो टीवी में दिख जाए या फिर किसी जू के बंद पिंजड़े में, फिर भी डर एक ही बराबर लगता है. यही जीव अगर किसी जंगल में ठीक सामने आ जाए, तब तो इंसान या तो बेहोश हो जाएगा या फिर वहां से दुम दबाकर भाग निकलेगा. कई सांपों का जहर तो इतना खतरनाक होता है कि इंसान के शरीर में पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद उसकी मौत हो जाती है. पर सवाल ये उठता है कि आखिर सांप के जहर का असर हमारे खून पर कैसा पड़ता है? इसका जवाब एक वायरल वीडियो (How snake venom effect blood) में देखने को मिल रहा है.
ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जो बेहद डरावना और हैरान करने वाला है. इस वीडियो (Effect of snake venom on blood video) के जरिए बताया गया है कि सांप के काटने के बाद खून पर कैसा असर होता है. किंग कोबरा जैसे सांपों के काटने के बाद इंसान का बचना असंभव हो जाता है. ये जीव तो हाथियों को भी मारकर गिरा सकता है. पर हमारे खून पर इसके शक्तिशाली जहर का कितना असर होता है?
Effect of snake venom on blood! pic.twitter.com/12L5g0fyWm
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) November 15, 2022
सांप के जहर का खून पर होता है ऐसा असर
वायरल वीडियो में सांप (Snake venom effect on blood video) को पकड़कर उनका जहर कांच के जार में निकाला जा रहा है. जहर निकालने की ये आम टेकनीक होती है. जार में कपड़ी बंधा है जिसपर सांप का सिर लगाकर जहर निकाला जा रहा है. फिर उस जहर को इंजेक्शन में भरा जा रहा है और उसे खून में शख्स मिला देता है. कांच के दूसरे जार में रखा खून पहले तो लिक्विड जैसा ही लग रहा है पर जहर डालने के बाद जब उसे मिलाया जाता है तो वो अचानक से जम जाता है. असल में भी ऐसा ही होता है. इंसान के शरीर का खून जम जाने से उसकी मौत हो जाती है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 68 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस वजह से लोग ब्लड क्लॉट होने की वजह से मर जाते हैं. एक ने कहा कि जहर खून को तुरंत मोटा कर देता है. एक ने कहा कि ये चौंकाने वाली बात है कि इतनी जल्दी जहर का असर खून पर पड़ जाता है, न जाने कितने लोगों की जान जहरीले सांपों के काटने से जाती होगी.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news