इस शहर में -45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, हवा में जम गए अंडा और नूडल्स, PIC Viral

ठंड में हवा में जम गए अंडा और नूडल्स. (Pic- Twitter)
Viral Pic: सोशल मीडिया पर इस फोटो को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे ट्विटर पर 19 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: December 30, 2020, 9:07 AM IST
नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में ऐसी कड़ाके वाली ठंड (Cold weather) पड़ रही है कि इसमें हाथ-पैर जम जाने जैसा महसूस होता है. लेकिन अगर हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताएं, जहां ठंड की वजह से हवा में ही चीजें जम जा रही हैं तो आप शायद चौंक जाएंगे. लेकिन यह सौ फीसदी सही है. इन फोटो को सोशल मीडिया (Viral Pic) पर काफी पसंद किया जा रहा है.
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इसमें एक टेबल पर प्लेट में रखा एक ठंड के मारे हवा में ही जम गया है. इसके बगल में नूडल्स भी हैं, वो भी जम गए हैं. अंडे को बीच से तोड़ा जा रह था तभी वो जम गया. वहीं नूडल्स को खाने के लिए उठाया जा रहा था, इस बीच वो भी हवा में जम गई.
हम आपको बता दें कि यह फोटो रूस के साइबेरिया के नोवोडिबिस्क की है. वहां इन दिनों बेहद ठंड पड़ रही है. शहर का तापमान भी -45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ऐसे में लोग अपने घरों में दुबक गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस शहर में साल भर ठंडा मौसम रहता है.

सोशल मीडिया पर इस फोटो को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे ट्विटर पर 19 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं.
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इसमें एक टेबल पर प्लेट में रखा एक ठंड के मारे हवा में ही जम गया है. इसके बगल में नूडल्स भी हैं, वो भी जम गए हैं. अंडे को बीच से तोड़ा जा रह था तभी वो जम गया. वहीं नूडल्स को खाने के लिए उठाया जा रहा था, इस बीच वो भी हवा में जम गई.
Today it's -45C (-49F) in my hometown Novodibirsk, Siberia. pic.twitter.com/EGxyrRqdE2
— Oleg (@olegsvn) December 27, 2020
It's 17 degree in morning time and we skip bath
— krishna (@being_alcoholic) December 28, 2020
हम आपको बता दें कि यह फोटो रूस के साइबेरिया के नोवोडिबिस्क की है. वहां इन दिनों बेहद ठंड पड़ रही है. शहर का तापमान भी -45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. ऐसे में लोग अपने घरों में दुबक गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस शहर में साल भर ठंडा मौसम रहता है.
सोशल मीडिया पर इस फोटो को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे ट्विटर पर 19 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं.