होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस करने लगी लड़की, दंग रह गए आसपास खड़े लोग! फ्लाइट में भी कर चुकी है ऐसा

Viral Video: रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस करने लगी लड़की, दंग रह गए आसपास खड़े लोग! फ्लाइट में भी कर चुकी है ऐसा

लड़की ने प्लेटफॉर्म पर ही डांस शुरू कर दिया और आसपास खड़े लोगों को हैरान कर दिया. (फोटो: Instagram/seemakanojiya87)

लड़की ने प्लेटफॉर्म पर ही डांस शुरू कर दिया और आसपास खड़े लोगों को हैरान कर दिया. (फोटो: Instagram/seemakanojiya87)

इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल (railway station par ladki ka dance video) हो रहा है जिसमें एक लड़की रेलवे स्टे ...अधिक पढ़ें

आज के वक्त में लोग फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो चुके हैं. कोई आपको अपशब्द बोलते हुए वीडियो बनाता दिख जाएगा, तो कोई वीडियोज में रोते या इश्क फरमाते नजर आ जाएगा. इसके अलावा गाना और नाचना भी काफी फेमस जरिया हो चुका है जिससे लोग सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहते हैं. इन दिनों एक लड़की का डांस वीडियो (Girl dance on railway station video) भी खूब वायरल हुआ है जिसमें वो किसी कमरे या स्टेज पर नहीं, रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ी होकर डांस करती दिख रही है.

इंस्टाग्राम यूजर सीमा कनौजिया को 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वो अपने फैशन और डांस (Girl dance on platform viral video) के लिए फेमस हैं. कई वीडियोज में वो दुल्हन की तरह सजते दिखती हैं वहीं अन्य वीडियोज में वो डांस करती नजर आ जाती हैं. पर कुछ दिनों पहले पोस्ट किया उनका एक वीडियो काफी चर्चा में है. इस वीडियो में वो एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर डांस कर रही हैं. वीडियो में वो “आ अब लौट चलें” फिल्म के गाने, ‘मेरा दिल तेरा दीवाना’, पर डांस कर रही हैं.


प्लेटफॉर्म पर डांस कर रही है लड़की
वायरल वीडियो में वो किसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी हैं और उनके आसपास काफी लोग मौजूद हैं. उन्हीं के बीच में वो डांस करना शुरू कर देती हैं. कभी वो सीट पर बैठती हैं तो कभी प्लेटफॉर्म पर गोल-गोल घूमने लगती हैं. वहां खड़े लोग उन्हें हैरान होकर देख रहे हैं पर सीमा को शर्म नहीं आ रही है, वो निडर होकर प्लेटफॉर्म पर नाच रही हैं. बहुत से लोग तो हैरान होकर कैमरे से मुंह भी फेर ले रहे हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल
ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है इसे 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों के कमेंट इतने मजेदार हैं कि उन्हें पढ़कर ही आपको हंसी आ जाएगी. एक ने कहा- “मैं जूते और मोजे का जुगाड़ करता हूं, इसको सुंघाने के लिए!” वहीं एक ने कहा- “दीदी डांस करना है न तो संभल कर करो, पीछे लड़के डर जा रहे हैं.” वहीं एक ने यूजर ने लिखा- “अच्छा हुआ किसी ने ट्रेन की पटरी पर धक्का नहीं दिया.”

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें