ज्वालामुखी, प्रकृति का वो खौफनाक सच जो, जब फटता है, प्रलय जैसी स्थिति पैदा करता है. ज्वालामुखी फटने से सुनामी और भूकंप भी आ जाते हैं. हमारी धरती पर कई ज्वालामुखी हैं जिनमें से कुछ सक्रीय हैं और कुछ निष्क्रीय. निष्क्रीय से उतना खतार नहीं है मगर सक्रीय ज्वालामुखी के फटने के बाद खौलता लावा भी बाहर निकलता है जो किसी को भी पल में राख कर सकता है. पर वैज्ञानिक इसी लावा (How scientists collect lava from volcano) पर शोध करने के लिए इसे इकट्ठा करते हैं.
विज्ञान से जुड़े अद्भुत वीडियोज शेयर करने के लिए फेमस ट्विटर अकाउंट वंडर ऑफ साइंस (Wonder of Science) पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक वैज्ञानिक लावा इकट्ठा (Scientists collecting lava from volcano) करते दिख रहा है. जियोलॉजिस्ट इस लावा को जमा कर के उससे रिसर्च के लिए इस्तेमाल करते हैं. सुनने में भले ही ये आसान लगे मगर असल में बेहद खतरनाक काम है.
This is how geologists collect lava samples from an active volcano.
Credit: USGS pic.twitter.com/Qp67Qwtz1t
— Wonder of Science (@wonderofscience) May 20, 2022
लावा बटोरते दिख रहा है शख्स
वीडियो में एक वैज्ञानिक नजर आ रहा है जो सिर से पांव तक ढका हुआ है. उसने टोपी पहनी है, मास्क लगाया है, हाथ से पैर तक को ढक रखा है और एक छोटे से खुदाई करने वाले औजार के जरिए लावा को बटोर रहा है. वो लावा की ऊपरी परत जैसे ही हटाता है, उसके अंदर खौलता लावा होता है और U.S. Geological Survey के अनुसार लावा का तापमान 1200 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. ये वीडियो भी यूएजीएस के सौजन्य से पोस्ट किया गया है.
साल 2017 का है वीडियो
अकाउंट ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि लावा इकट्ठा करने वाले शख्स वैज्ञानिक टिम ओर (Geologist Tim Orr) हैं जो हवाई आइलैंड के Kīlauea ज्वालामुखी से सैंपलिंग के लिए लावा इकट्ठा कर रहे हैं. ये वीडियो 2017 का है और लावा के शोध से ज्वालामुखी के मैगमा चैंबर के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जाती है. वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. हर कोई इस बात से दंग है कि जो शख्स लावा जुटा रहा है उसके पैर से महज कुछ इंच दूर लावा है जो उसे पूरी तरह से जला सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news