टूथब्रश को मशीन से बनाने के लिए काफी मेहनत लगती है. (फोटो: Twitter/@TechAmazing)
जैसे-जैसे विज्ञान तरक्की कर रहा है, वैसे-वैसे मशीनों में भी सुधार हो रहा है और रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को आसानी से बनाया जाने लगा है. इस तरह सामान हमें सुविधानुसार उपलब्ध करवा दिए जाते हैं. रोज हम कई ऐसे सामान इस्तेमाल करते हैं जिन्हें उपयोग में लाने के दौरान आपको एहसास नहीं होता कि उन्हें बनाने में कितनी मशीन और कैसे इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया गया होगा. ऐसी ही एक वस्तु है टूथब्रश जिससे हम रोज अपने दांत साफ करते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल (How toothbrush is made video) हो रहा है जो ये बताता है कि टूथबर्श का निर्माण बच्चों का खेल नहीं है!
ट्विटर अकाउंट @TechAmazing पर तकनीक से जुड़े अजबगजब वीडियोज (amazing videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें मशीन से टूथब्रश (toothbrush making from machine video) बनता दिख रहा है. जैसा हमने पहले भी कहा कि नई तरह की मशीनें बनने के बाद कई चीजों का निर्माण आसान हो गया है. उसी प्रकार ब्रश बनाना भी काफी आसान हो चुका है.
How toothbrushes are made.
pic.twitter.com/itZLg4NdDo— Tech Burrito (@TechAmazing) November 29, 2022
देखें कैसे बनता है टूथब्रश
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रशों की बॉडी बनने के बाद उनके ब्रिसल्स यानी दांते कैसे फिट किए जाते हैं. दो ब्रश मशीन में फिट किए गए हैं और मशीन तेज रफ्तार में चल रही है. वीडियो को फास्ट फॉर्वर्ड किया गया है जिससे मशीन की स्पीड ज्यादा ही तेज लग रही है. मशीन दांतों को प्लास्टिक में फिट करती जा रही है जिससे वो उसमें धंस जा रहे हैं.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वीडियो काफी रोचक है और इसे देखकर कुछ नया सीखने को मिला. एक ने इस बात के लिए हैरानी जताई कि मशीन के जरिए प्लास्टिक ब्रश में घुसाया जाता है. एक शख्स ने कहा कि ब्रशों को बनाने में कितनी ज्यादा मेहनत लगती है! अब जब आपने नए तरीके के ब्रशों को बनते देख लिया है तो ये भी जान लीजिए कि ब्रशों का इस्तेमाल नया नहीं है बल्कि वैज्ञानिकों का दावा है कि 500 साल पहले से ही ब्रशों का निर्माण हो रहा है. लकड़ी के बने इन ब्रशों का पेटेंट 1498 में हो गया था और तब प्लास्टिक या रबर नहीं, जानवर के बाल से ब्रश के दांते बनते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
मासिक धर्म की जागरूकता को लेकर सच्ची सहेली ने किया 'पैड यात्रा' और 'द पीरियड फेस्ट' का आयोजन
IND vs AUS: वर्ल्ड कप नहीं...बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है रोहित शर्मा के लिए बड़ा चैलेंज! जानें क्या है वजह?
खुल्लम-खुल्ला किया प्यार, जमाने से बेपरवाह महिला क्रिकेटर ने साथी खिलाड़ी को ही बनाया हमसफर; एक जोड़ी T20 WC में भी उतरेगी