IFS अधिकारी ने भावुक करने वाला पोस्ट लिखा है. (फोटो: Twitter/@jagdishbakanIFS)
माता-पिता हमेशा अपनी क्षमता से ज्यादा बच्चों के लिए करने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे वो उनकी परवरिश हो या उन्हें सुख-सुविधाएं मुहैया कराना हो. खुद वो भले एक रोटी कम खाएं मगर बच्चों को भर पेट खाना खिलाते हैं. ऐसे में जब उनका बच्चा कुछ बड़ा करता है तो उनका सीना गर्व से फूल जाता है. तब बच्चों की भी ये जिम्मेदारी होती है कि वो भी अपने माता-पिता को खुशी के पल दें जिससे उन्हें एहसास हो कि उनकी मेहनत रंग लाई. ऐसा ही एक आईएफएस अधिकारी (IFS officer take parents to office) ने हाल ही में किया जब वो अपने मां-बाप को पहली बार अपना ऑफिस दिखाने के लिए ले गए.
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (Indian Forest Services) के अधिकारी जगदीश बाकन (Jagdish S. Bakan IFS) साल 2017 बैच से हैं और फिलहाल तमिलनाडु के रामनाथपुरम में वाइल्डलाइफ वॉर्डेन और डीएफओ हैं. हाल ही में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ एक फोटो (IFS officer share photo with parents) पोस्ट की है जिसमें वो उनके ऑफिस में खड़े हैं. फोटो के साथ उन्होंने जो लिखा है वो किसी को भी भावुक कर देगा और एहसास दिलाएगा कि माता-पिता हमारे लिए कितना कुछ करते हैं.
माता-पिता को ऑफिस लेकर पहुंचे IFS अधिकारी
फोटो में उनके माता-पिता बेहद सादे कपड़ों में नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे की मुस्कान बता रही है कि वो कितने खुश हैं. साथ में जगदीश खड़े हैं उनका खूबसूरत ऑफिस भी नजर आ रहा है. फोटो के साथ उन्होंने लिखा- भले ही मेरे माता-पिता कभी स्कूल नहीं जा पाए, उन्होंने सुनिश्चित किया कि मैं पढ़ाई करूं. भले ही वो छोटे किसान थे पर उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि मैं अपने गांव से पहला इंजीनियर बनूं, पहला सरकारी कर्मचारी बनूं और यूपीएससी क्लियर करने वाला पहला व्यक्ति बनूं. वो पहली बार मेरे ऑफिस आए हैं.,
फोटो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस फोटो को 1500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कई लोगों ने रीट्वीट भी किया है. बहुत से लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने कहा- हमारे माता-पिता हमें सबसे अच्छी सुख-सुविधाएं देने के लिए जिस हद तक चले जाते हैं, उसकी कोई तुलना ही नहीं है. एक ने जगदीश को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता को गर्व का एहसास करवाया है. एक ने कहा कि उनका ये अनुभव युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर की पत्नी ने भारत में तोड़ा दम, नशे की लत छोड़ी, फिर 17 साल छोटी लड़की से कर ली शादी
जयपुर की रानी ने कराई थी नीना गुप्ता-विव रिचर्ड्स की मुलाकात, फिर यूं परवान चढ़ा दोनों का प्यार…
बॉलीवुड की ये 5 फिल्में साउथ रीमेक में भी रहीं सुपरहिट, कहानी ने बहा दी थी उल्टी गंगा, कमाई उड़ा देगी होश