होम /न्यूज /अजब गजब /पिता के श्राद्ध पर क्या खाया, इसपर युवती ने बनाया Vlog! लोगों ने कहा- 'कह दो कि ये फेक वीडियो है!'

पिता के श्राद्ध पर क्या खाया, इसपर युवती ने बनाया Vlog! लोगों ने कहा- 'कह दो कि ये फेक वीडियो है!'

लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं. (फोटो: Twitter/@dearchappal)

लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं. (फोटो: Twitter/@dearchappal)

ट्विटर अकाउंट @dearchappal पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो @RowhiRai नाम की यूट्यूबर का है. वीडियो में युवती ने बताया ...अधिक पढ़ें

आज के समय में सोशल मीडिया ने इंसान की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. जो लोग कंटेंट बनाने का काम करते हैं, उनका सिर्फ एक मात्र काम है, खुद को फेमस करने का. इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. आपने बहुत से व्लॉग क्रिएटर्स को देखा होगा जो ट्रैवल करते वक्त या खाना खाते वक्त वीडियोज बनाते हैं और लोगों को उसके बारे में बताते हैं. पर एक लड़की ने तो व्लॉग बनाकर फेमस होने के लिए हद ही पार कर दी. उसने अपने पिता के श्राद्ध के मौके पर व्लॉग (Girl make Vlog on father’s Shraadh) बनाकर लोगों को ये बताया कि उसने उस दिन क्या खाया है. तब से लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं.

ट्विटर अकाउंट @dearchappal पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो @RowhiRai नाम की यूट्यूबर का है. वीडियो में युवती ने बताया है कि उसने अपने पिता के श्राद्ध (Vlog on father’s shraadh) के मौके पर खाना क्या खाया. ये एक व्लॉग टाइप का वीडियो है जिसमें युवती बता रही है कि उसका दिन कैसा रहा और खाना क्या खाया. उसको देखकर लग रहा जैसे वो कोई विदेशी लड़की है. उसका पहनावा भी बोल्ड है.


पिता के श्राद्ध वाले दिन बनाया व्लॉग
युवती ने बताया कि उसकी सीरीज “आज मैंने क्या खाया” के तहत वो ये वीडियो बना रही है पर ये वीडियो सीरीज के बाकी वीडियोज से अलग है क्योंकि जिस दिन वो वीडियो शूट कर रही है, उस दिन उनके पिता का श्राद्ध है. वीडियो में वो घर के अंदर पूजा होते हुए दिखा रही हैं. उनका कहना है कि वो ये श्राद्ध हर साल करती हैं इसलिए श्राद्ध वाले दिन वो एक ही बार खाना खाती हैं. उन्होंने बताया कि नाश्ते के लिए उन्होंने में ओटमील ऑर्डर किया था क्योंकि उन्हें बहुत सारा काम करना था जिसके लिए उन्हें एनर्जी चाहिए थी. उन्होंने बताया कि वो सिर्फ लंच ही कर सकती थीं इसलिए उन्होंने अपने उस एक मील में उनकी मम्मी ने मेथी के पराठे और आलू की सब्जी पैक की थी जिसे उन्होंने खाया. फिर वो बाहर रेस्टोरेंट गईं जहां उन्होंने पिंक लेमनएड पिया था.

वीडियो हो रहा है वायरल
श्राद्ध के दिन का व्लॉग बनाने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे मौकों पर कौन इस तरह की हरकत करता है. ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया गया है उसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि कृप्या कोई इन युवतियों को समझाए कि दुनिया में हर चीज कंटेंट नहीं होता है. एक ने कहा कि ये देखने के बाद सोशल मीडिया से उनका विश्वास उठ गया है. वहीं एक ने कहा कि प्लीज कोई कह दो कि ये वीडियो फेक है, क्योंकि ये देखकर आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा है!

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें