महिला के बॉयफ्रेंड ने जब उसे धमकी दी तो उसे गुस्सा आ गया और उसने हमला कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो: canva)
प्रेम सच्चे और साफ दिल वाले लोगों को होता है. जो लोग प्रेम में चालाकी लेकर आते हैं, मतलब और गंदगी लाते हैं, वो फिर उसकी शुद्धता को बरबाद कर देते हैं. ऐसे लोगों को सजा ऊपर वाला देता है. पर कई बार उनके जुर्म इतने बड़े होते हैं कि इंसान खुद उन्हें सजा दे देता है. फिर वो कदम कानून की नजर में भले ही जुर्म हो, अन्य लोगों को न्याय हित लगता है. ऐसा ही इंडोनेशिया की एक महिला (Indonesia woman cut boyfriend private part) ने किया जब उसके बॉयफ्रेंड ने एक घिनौना काम करने की धमकी उसे दी. महिला द्वारा की गई हरकत को बहुत लोग सही और बहुत गलत बता सकते हैं.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बीते 25 फरवरी को उत्तरी सुमात्रा (North Sumatra, Indonesia) के सिबोलगा नाम के शहर में एक हैरान करने वाली घटना घटी. यहां 28 साल की एक गर्लफ्रेंड ने अपने 28 साल के बॉयफ्रेंड पर खतरनाक हमला किया और ऐसा कदम उठा लिया कि उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया मगर जब आप बॉयफ्रेंड की हरकत के बारे में सुनेंगे तो शायद गर्लफ्रेंड के कदम को सही ठहराएंगे.
बॉयफ्रेंड ने दी थी धमकी
रिपोर्ट के अनुसार महिला का बॉयफ्रेंड रोमांस के लिए जिद कर रहा था पर लड़की ऐसा कुछ नहीं करना चाहती थी. बॉयफ्रेंड ने उसे धमकी दी कि अगर उसने रोमांस नहीं किया तो वो अपने साथ बनाए लड़की के MMS (Boyfriend threatened to leak Girlfriend MMS) को लीक कर देगा. ये धमकी सुनकर महिला आग बबूला हो गई और उसने गुस्से में प्रेमी के प्राइवेट पार्ट को ही काट डाला! इस घटना के बाद प्रेमी को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बताई जा रही है. जबकि दूसरी ओर, लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है.
होटल में रुका था कपल
गवाहों ने बताया कि कपल पिछले 6 महीनों से साथ थे और कभी भी उनके बीच झगड़ा होते नहीं सुनाई दिया. दोनों शांति से साथ रहते थे. जिस दिन ये हादसा हुआ, उस दिन अचानक बॉयफ्रेंड की चीखने और कराहने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद आसपास के लोगों के कान खड़े हो गए. महिला ने अपने बयान में बताया कि दोनों 7 महीनों से साथ थे और एक होटल में मिले थे. वहां बॉयफ्रेंड ने रोमांस के लिए जबरदस्ती की तो उसने मना कर दिया क्योंकि उसका कुछ भी करने का मन नहीं था. बॉयफ्रेंड ने धमकी दी और फिर नहाने चला गया. उसी वक्त मौका पाकर, गर्लफ्रेंड ने, प्रेमी के चाकू से ही उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला. होटल की रिसेप्शनिस्ट ने अपने बयान में कहा कि शुरू में तो उसने कोई आवाज नहीं सुनी, पर हादसे के बाद शख्स की चीखें सुनकर वो हैरान रह गई. पुलिस अब शख्स के बयान को दर्ज करेगी जिसके बाद ही महिला पर कार्रवाई होगी.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news