होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: ऑटो रिक्शा बन गई 'स्पोर्ट्स कार', बटन दबाने से खुली छत! लोग बोले- 'ड्राइवर एलन मस्क है!'

Viral Video: ऑटो रिक्शा बन गई 'स्पोर्ट्स कार', बटन दबाने से खुली छत! लोग बोले- 'ड्राइवर एलन मस्क है!'

बटन दबाने से ऑटो की छत खुल जा रही है जिसे देखकर सब हैरान हैं. (फोटो: Instagram/autorikshaw_kerala_)

बटन दबाने से ऑटो की छत खुल जा रही है जिसे देखकर सब हैरान हैं. (फोटो: Instagram/autorikshaw_kerala_)

इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीयों का अनोखा जुगाड़ देखने को मिल रहा है. ये एक कन्वर्टेबल ...अधिक पढ़ें

पुरुष हों या औरतें, हर व्यक्ति को चमचमाती, कीमती कारें बहुत पसंद आती हैं. किसी का दरवाजा आगे की ओर खुलता है तो किसी का पीछे वहीं कई कारों के तो ऊपर की ओर खुल जाते हैं. उसी प्रकार कई कारों में सन-रूफ होती है जिसके जरिए कांच हट जाता है और लोग छत से सिर बाहर निकाल लेते हैं. पर युवाओं को तो कन्वर्ट (convertible cars in india) होने वाली कारें पसंद आती हैं जिनकी छत पूरी की पूरी ऊपर से हट जाती है और वो खुल गाड़ी बन जाती है. पर इस तरह के डिजाइन वाली तमाम कारें बेहद कीमती होती हैं और मध्यम वर्ग या निम्न वर्ग का सिर्फ सपना बनकर रह जाती हैं.

हालांकि, भारतीय इतने जुगाड़ू होते हैं कि वो अपने सपनों को थोड़ा-बहुत परिवर्तित कर के उसे हासिल कर ही लेते हैं. जैसे इस ऑटो (convertible auto rickshaw viral video) वाले ने कर लिया है. अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम अकाउंट @autorikshaw_kerala_ पर राज्स के सुंदर और अनोखे ऑटो रिक्शा का वीडियो पोस्ट किया जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गाय है जिसमें एक कन्वर्टेबल ऑटो रिक्शा नजर आ रहा है.


बटन से खुल गई ऑटो रिक्शा की छत
इसे जब आप देखेंगे तो आपको लगेगा जैसे ये कोई स्पोर्ट्स कार बन गई है जिसकी छतें हट जाती हैं. वीडियो में एक ऑटो रिक्शा चालक अपनी गाड़ी के आगे लगे एक बटन को दबाता है तो अचानक उसकी छत खुलने लगती है. धीरे-धीरे कर के छत पूरी खुल जाती है. वो एक कन्वर्टेबल ऑटो रिक्शान है जो बटन दबाने से खुलता है. ऑटो पिंक रंग का है और उसने उसे काफी साफ-सुथरा रखा है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये ड्राइवर एलन मस्क से कम नहीं है. वहीं एक ने कहा कि ये ऑटो रिक्शा रॉल्स रॉयस का ऑटो वर्जन लग रहा है. एक ने कहा कि ये ए क्लास ऑटो है वहीं एक ने कहा कि इसके आगे बुगाटी गाड़ी भी फेल है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें