दुल्हन ने अपनी शादी में लहंगे की जगह पहना पैंट सूट, इंटरनेट पर वायरल हुईं Photos

संजना ने बताया कि जब उन्होंने शादी का फैसला किया तभी उन्होंने निश्चित कर लिया था कि वो पैंट सूट ही पहनेंगी (फोटो: संजना ऋषि के इंस्टाग्राम से)
संजना (Sanjana Rishi) के अनुसार उन्हें पैंट सूट (Pantsuit) पहनना बहुत पसंद है और वो उसमें कंफर्टेबल महसूस करती हैं. संजना ने बताया कि शादी (Wedding) में उन्होंने जो पैंट सूट पहना था वो पुराना था जिसे उन्होंने बहुत पहले इटली के एक बुटीक से खरीदा था.
- News18Hindi
- Last Updated: November 26, 2020, 10:25 AM IST
भारतीय शादियों में दुल्हन (Bride) का श्रृंगार सबसे अलग होता है. जब भी आप एक पारंपरिक हिंदु दुल्हन को इमेजिन करेंगे तो आपके जहन में लाल लहंगे में सजी, श्रृंगार किए एक स्त्री की तस्वीर आएगी. मगर क्या आपने कभी शादी में किसी दुल्हन को पैंट सूट (Pantsuit) पहने देखा है? शायद नहीं देखा होगा. मगर संजना ऋषि (Sanjana Rishi) नाम की एक दुल्हन ने अपनी शादी में ऐसा ही किया. और इस वजह से अब वो सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
कुछ लोग उनके पहनावे को बोल्ड लुक भी कह रहे हैं मगर संजना ब्राइड्स के लिए ट्रेंड सेटर बन गई हैं. जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की तो उनके जानने वालों ने उनकी काफी तारीफ की. सेलिब्रिटी ना होते हुए भी संजना का ये लुक वायरल है.
कौन हैं संजना ऋषि?29 वर्षीय संजना एक भारतीय-अमेरिकी बिजनेसवुमन हैं. वो भारत आने से पहले अमेरिका में एक कॉर्पोरेट लॉयर के तौर पर काम कर चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने दिल्ली के एक बिजनेसमैन ध्रवु महाजन से शादी की है. संजना और ध्रुव इस साल सितंबर के महीने में अमेरिका में शादी करना चाहते थे जहां उनके भाई और दोस्त रहते हैं. फिर दोनों ने पारंपरिक ढंग से नवंबर में भारत में शादी करने की योजना बनाई थी. मगर कोरोना की वजह से कपल की ये योजना पूरी नहीं हो सकी और दोनों को दिल्ली में सितंबर के महीने में शादी करनी पड़ी.View this post on Instagram
क्यों पहना पैंट सूट?संजना ने बताया कि जब उन्होंने शादी का फैसला किया तभी उन्होंने निश्चित कर लिया था कि वो पैंट सूट ही पहनेंगी. संजना के अनुसार उन्हें पैंट सूट पहनना बहुत पसंद है और वो उसमें कंफर्टेबल महसूस करती हैं. संजना ने बताया कि शादी में उन्होंने जो पैंट सूट पहना था वो पुराना था जिसे उन्होंने बहुत पहले इटली के एक बुटीक में देखा था. 1990 के दशक में एक इटली के ही डिजाइनर ने उसे डिजाइन किया था. संजना के इस पहनावे के बाद वो चर्चा में आ गईं. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.View this post on Instagram
View this post on Instagram
कुछ लोग उनके पहनावे को बोल्ड लुक भी कह रहे हैं मगर संजना ब्राइड्स के लिए ट्रेंड सेटर बन गई हैं. जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की तो उनके जानने वालों ने उनकी काफी तारीफ की. सेलिब्रिटी ना होते हुए भी संजना का ये लुक वायरल है.