कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. भारत समेत कई देशों में महामारी ने अपने पैर पसारे हैं. हालांकि, इसकी तीव्रता काफी कम हो चुकी है. हर दिन 2-3 हजार कोविड मामले (daily covid cases in India) सामने आ रहे हैं. कोविड के कारण जहां कई लोगों की जान गई, वहीं दूसरी ओर बहुत से लोगों ने अपनी आजीविका को भी खो दिया. जिसके कारण उनके परिवार का इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. हालांकि, बहुत से लोगों ने नौकरी (Jobs lost in covid) जाने को कमजोरी या मुश्किल नहीं समझा और बिना हार माने इसका सामना किया. इन दिनों भारत की एक महिला (Indian woman started riding Uber bike after job lost in lockdown) की इसी कारण से तारीफ हो रही है.
सोशल मीडिया साइट लिंक्डिन पर जहां लोग ज्यादातर नौकरी मांगते दिखते हैं, वहीं बहुत से लोगों दूसरों की मोटीवेशनल कहानियां (motivational stories on Indians) भी बताते हैं जो सबका दिल जीत लेती हैं. हाल ही में रणबीर भट्टाचार्या (Ranabir Bhattacharyyaa) नाम के एक लेखक और फैसिलिटेटर ने एक पोस्ट शेयर किया जो लोगों को हैरान कर रहा है. रणबीर ने एक महिला के साथ फोटो डाली और बताया कि कैसे उसने कोविड के दौर में नौकरी जाने (Woman started riding uber bike to support family after job loss) के बाद भी हार नहीं मानी और परिवार का पेट पाला.
हार ना मानने का जज्बा देख हैरान हैं लोग
रणबीर ने अपने पोस्ट में लिखा- “आज मैंने उबर मोटो के जरिए शहर में जाने के लिए एक बाइक बुक की, जिससे मेरी मुलाकात मौतुशी बासु (Moutushi Basu) नाम की महिला से हुई जो अपने 30वें साल में है. वो कोलकाता से कुछ दूर बरुईपुर में रहती है. लॉकडाउन से पहले वो पैनासॉनिक कंपनी में काम किया करती थी मगर लाखों भारतीयों की तरह कोविड के दौर में उसकी नौकरी चली गई. आज, बारिश होने के बावजूद, उसने मुझसे एक रुपये भी एक्सट्रा नहीं मांगे. जब मैंने उससे पूछा कि बारिश के मौसम में कोलकाता की सड़कों पर टू-व्हीलर चलाने का उनका अनुभव कैसा है तो उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनके पास घर चलाने के लिए पैसे कमाने का दूसरा कोई तरीका नहीं है. भगवान उनका साथ दे.”
लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ
इस इंसपिरेशन पोस्ट को पढ़कर लोगों ने महिला की तो तारीफ की ही, साथ में रणबीर की भी तारीफ की, जिन्होंने इस महिला से सोशल मीडिया यूजर्स को रूबरू करवाया. अब लोग बढ़-चढ़कर महिला की मदद करने के लिए तैयार हैं. कई लोगों ने बताया कि वो भी उनके साथ यात्रा कर चुके हैं जबकि बहुत से लोग महिला के बारे में ज्यादा जानकारी मांग रहे हैं जिससे वो उनकी मदद कर सकें और उन्हें नौकरी दिलवा सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news