कोरियन फूड ब्लॉगर का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: k_ladka_official/Instagram)
स्ट्रीट फूड की बात आती है तो उत्तर भारतीयों के लिए गोलगप्पे ही पहला विकल्प होते हैं. फुलकी, फुचका, पानीपुरी जैसे कई नामों से फेमस ये व्यंजन लोगों को इतना पसंद आता है कि शायद ही आपको सड़क पर लगा पानीपुरी का एक भी ठेला खाली नजर आएगा. भारतीयों को तो ये स्ट्रीट फूड काफी पसंद आता है, पर विदेशियों को भी पसंद आएगा, ये सोचने वाली बात है. हाल ही में एक कोरियन युवक ने सड़क किनारे खड़े होकर पानी पुरी के मजे लिए, जिसका रिएक्शन देखकर आपको आज ही पानीपुरी (Korean Ladka eat panipuri) खाने का मन कर जाएगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट कोरियन लड़का एक युवक का है जो कोरिया (Korean food blogger eat panipuri) का रहने वाला है मगर अपने तौर तरीकों से बिल्कुल देसी है. वो भारत से जुड़े कई मजेदार वीडियोज (Korean boy eat panipuri) पोस्ट करता रहता है. हाल ही में शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पानीपुरी खाते नजर आ रहा है. सड़क किनारे लगे पानीपुरी के ठेले में अक्सर आपको लोगों की भीड़ दिख जाती है पर किसी विदेशी को यूं खड़े होकर पानीपुरी खाते देखना रोमांचक अनुभव है.
View this post on Instagram
कोरियन लड़के ने खाई पानीपुरी
युवक पहले एक फुल्की खाता है और उसके टेस्ट में खो जाता है. उसे वो इतना पसंद आता है कि वो उसकी तुलना हल्दीराम रेस्टोरेंट से करता है और बताता है कि वो उससे भी ज्यादा स्वादिष्ट है. इसके बाद वो मीठा गोलगप्पा मांगता है और उसे भी बड़े ही चाव से खाता है. उसने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मैंने नई और मजेदार चीज ट्राय की, सड़क किनारे की पानीपुरी. वो कहता है कि गोलगप्पे बेहद टेस्टी लग रहे हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसे गुलाब जामुन भी खाना चाहिए. एक ने कहा कि मीठे की जगह तीखा वाला गोलगप्पा खाना चाहिए था. वहीं एक ने कहा कि उसे वड़ा पाव खाना चाहिए. जबकि एक ने कहा कि पूरे भारत में लोग पानी पुरी पसंद करते हैं, ये बेहद स्वादिष्ट होता है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news