सांप को आप चाहे वीडियो (Snake Horrific Video) में देखें या किसी जू में, डर लगना तो लाजमी है. लेकिन अगर घर के अंदर सांप (Sanke in House Video) दिख जाए तो डर से ज्यादा ही मेहसूस होने लगता है. ऐसा लगता है जैसे अब बच पाना मुश्किल है. हाल ही में थाईलैंड (Thailand Python climbing house wall video) के एक मकान में ऐसा ही हुआ जब घरवालों को अचाकन अपने घर में मामूली सांप नहीं, विशाल अजगर दीवार चढ़ते नजर आया. बड़ी बात ये थी कि अपने वजन के बावजूद भी अजगर दीवार चढ़ गया.
अजब-गजब वीडियोज (Weird Videos) के लिए फेमस सोशल मीडिया अकाउंट वायरल हॉग (Viral Hog) पर पिछले दिनों एक वीडियो शेयर किया गया जो खौफनाक तो था ही, साथ में चौंकाने वाला भी था. इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर खड़ी दीवार पर रेंगते (Python crawling up the wall video) हुए घर की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. अजगर इतना बड़ा है कि उसकी पूंछ घर की जमीन पर है तो मुंह घर की छत को छू रहा है.
विशाल अजगर को देख बिल्ली के उड़े होश
58 सेकेंड के इस वीडियो में सबसे बड़ी हैरानी की चीज कुछ देर बाद नजर आती है. जैसे-जैसे अजगर छत पर चढ़ता है, वैसे-वैसे कैमरे के सामने छत पर ही एक काली-सफेद रंग की बिल्ली दिखाई देती है जो अजगर से डरकर कुछ दूर पर खड़ी हो जाती है. साफ नजर आता है कि बिल्ली भी इतने बड़े अजगर को देखकर हैरान है. बिल्ली अजगर के ऊपर आते ही दबे पांव एक कोने में हटती है और फिर वहां से रफूचक्कर हो जाती है.
लोगों ने वीडियो पर किया कमेंट
वीडियो के अंत में अजगर छत तक चढ़ जाता है. वीडियो को अब तक 29 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और बहुत से लोगों ने इसपर कमेंट भी किए हैं. अधिकतर लोग इस दृश्य को देखकर हैरान हैं. ज्यादातर लोगों ने कमेंट कर लिखा कि बिल्ली को अपनी जान बचाकर भाग जाना चाहिए. हर कोई जानना चाह रहा है कि बिल्ली वहां से भाग पाई या नहीं. एक ने कहा कि देखकर ही ऐसा लग रहा है कि बिल्ली अजगर को देखकर हैरान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke