दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके पास सुपरपावर हैं. यानी वो ऐसी चीजों को अंजाम दे सकते हैं जिसे कोई भी नहीं कर सकता. इस वजह से इन लोगों का नाम दुनिया में फेमस हो जाता है. मगर जब इन लोगों के बारे में सच सामने आता है तो पता चलता है कि जिसे दुनिया सुपरपावर (Powers of Superhumans) समझती है वो असल में विज्ञान और प्रकृति की बनावट के कारण है. ऐसा ही एक मलेशिया का शख्स दुनिया में फेमस हुआ जो अपने शरीर पर धातु चिपका (Malaysia Magnetic Man) लेता था.
‘मैगनेटिक मैन’ के नाम से फेमस इस आदमी का नाम था लियु थो लिन (Liew Thow Lin). 1930 में पैदा हुआ ये आदमी वैसे तो आम सा ही दिखता था मगर उसके अंदर एक ऐसी खासियत थी जिसके जरिए लोग उसे शक्तिमान मानते थे. इस आदमी ने दावा किया कि उसके शरीर में प्राकृतिक चुंबक (Malaysia man magnetic body reality) है जिसमें धातु चिपक जाते हैं. जब दावे की पुष्टि हुई तो ये चमत्कार देखकर लोग दंग रह गए.
शरीर पर चिपक जाते हैं धातु
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार चम्मच से लेकर धातु की अन्य चीजें, औजार आदि भी वो अपने शरीर पर चिपका लेता था. उसका दावा था कि वो 2 किलो तक का कोई भी सामान और कुल 36 किलो तक की चीजों को अपने शरीर पर चिपकाने में सक्षम था. यही नहीं, उसने तो अपनी इस कथित शक्ति के दम पर कार को भी जगह से हिलाया था. एक वक्त में वो इतना फेमस हो गया कि देश-विदेश में उसका नाम होने लगा.
ये था चुंबक जैसे शरीर का कारण
तब वैज्ञानिकों ने उसकी जांच करने का फैसला किया. मलेशिया युनिवर्सिटी ऑफ टेकनोलॉजी के वैज्ञानिकों ने पाया कि उसके शरीर में ना ही कुछ असमान्य है और ना ही शरीर के अंदर चुंबक है. हालांकि उन्होंने लिन के स्किन में ज्यादा फ्रिक्शन पाया जो आम लोगों से काफी ज्यादा था. स्किन की ये कंडीशन उसे विरासत में अपने पूर्वजों से मिली थी और उसके पोतों के शरीर की स्किन भी इसी तरह की थी. साल 2013 में लिन की 83 साल की उम्र में मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news