भारत के महान कवि मैथिलीशरण गुप्त की एक रचना है जिसमें वो लिखते हैं- वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे. ये बात बिल्कुल सच है क्योंकि अगर हम एक दूसरे की सहायता के लिए नहीं खड़े हो सकते तो हमें इंसान कहलाने का कोई हक नहीं है. हालांकि, इस बात का पालन बहुत कम लोग करते हैं. इन दिनों एक वीडियो काफी पसंद आ रहा है जिसमें एक शख्स ने इंसानियत (Man helping stranger on road video) का पालन करते हुए दूसरे शख्स की बीच रास्ते पर मदद की.
अपने अजब गजब वीडियो के लिए फेमस सोशल मीडिया अकाउंट वायरल हॉग (Viral Hog) पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जो इंसानियत की मिसाल (Video on humanity) पेश करता है. इस वीडियो की खास बात ये है कि इंसान को कभी भी वक्त या परिस्थिति देखकर किसी की मदद (Man helped pushing car of stranger) नहीं करनी चाहिए, उन्होंने हर पल मदद के लिए खड़े रहना चाहिए.
View this post on Instagram
बीच सड़क पर मदद के लिए आगे आया शख्स
वीडियो एक भीड़भाड़ वाली सड़क की है जिसमें कई कारें चलती हुई दिख रही हैं. कारें तेज गति में आ रही हैं मगर बीच में एक कार रुक जाती है. तभी पीछे वाली कार से एक शख्स उतरता है और आगे वाली कार को धक्का लगाने लगता है. वो बीच सड़क पर ना ही अपने सम्मान की परवाह करता है और ना ही भीड़भाड़ की या लोगों के देखने की. वो शख्स की कार को ढकेलकर रास्ते के बगल तक ले जाता है. उतनी देर में उसे देखकर एक-दो और लोग भी आ जाते हैं और गाड़ी को धक्का देने लगते हैं. इसके बाद वो लौटकर अपनी कार में आता है और वहां से चला जाता है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. जबकि कई लोगों ने कमेंट कर टिप्पणी की है. एक ने कहा कि ये वीडियो निश्चित तौर पर अमेरिका का नहीं हो सकता. जबकि एक शख्स ने मजाक में कहा कि कार के अंदर शख्स आराम से बैठा है जबकि मदद करने वाला व्यक्ति मेहनत कर धक्का लगा रहा है. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे वो अपनी कार को पार्किंग में खड़ा करना भूल गया. एक शख्स ने बताया कि उसने पहाड़ों पर किसी की इसी तरह मदद की थी तो कई दिनों तक उसके पैर दर्द होते रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news
उदासी दूर करने के लिए दवाओं की नहीं, इन मसालेदार चुटकुलों की लें मदद, घंटों रोक नहीं पाएंगे हंसी
Photos: शादी और हनीमून के बाद फिर सामने आई नयनतारा-विग्नेश शिवन की रोमांटिक फोटो, पति को कसरकर लगाया गले
मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र पहने खेत की फसल काटते दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, गांव की गोरी बन जीता सबका दिल