बास्केटबॉल कोर्ट पर शख्स का जादू देखकर लोग दंग हो जा रहे हैं और बहुत से लोग उसे एलियन कह रहे हैं. (फोटो: Facebook/SportsCenter)
हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) खत्म हुआ है और पूरी दुनिया अर्जेंटीना की जीत का जश्न मना रही है. मेसी को लोगों ने भगवान का दर्जा दे दिया और बहुत से लोग फ्रांस की हार का भी दुख मना रहे हैं. संभव है कि आप फुटबॉल मैच और सोशल मीडिया पर फुटबॉल से जुड़े वीडियोज देख-देखकर बोर हो गए होंगे, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं बास्केटबॉल (Amazing basketball video) से जुड़ा एक खास वीडियो जिसमें एक शख्स ने बास्केटबॉल कोर्ट पर करिश्मा कर दिया है.
फेसबुक पेज ‘Sports Center’ स्पोर्ट्स और खिलाड़ियों से जुड़े अनोखे वीडियोज (sports videos) के लिए फेमस है. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (basketball trick video) पोस्ट किया गया है जो बास्केटबॉल कोर्ट का है. बास्केटबॉल भले ही क्रिकेट और फुटबॉल जितना फेमस दुनिया के हर हिस्से में नहीं है, पर ये खेल अपने में काफी अनोखा और रोमांच से भरा है. जितनी दूर से खिलाड़ी बास्केट कर पॉइंट बटोरता है, उतना ही उसे महारथी माना जाता है.
शख्स ने दूर से एक के बाद एक किए 5 बास्केट
जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं, उसमें एक शख्स नजर आ रहा है उसका नाम स्टेफ करी है. आपको बता दें कि स्टेफ एक प्रोफेशनल अमेरिकन बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं जो नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की गोल्डन स्टेट वॉरियर टीम से खेलते हैं. वीडियो में वो फुल कोर्ट शॉट्स लगाते दिख रहे हैं. फुल कोर्ट शॉट्स एक तरह के शॉट्स हैं जिसमें बास्केटबॉल कोर्ट के एक छोर से, दूसरे छोर पर लगे नेट यानी बास्केट के अंदर गेंद को डालना पड़ता है. ये बेहद कठिन शॉट है पर वीडियो में स्टेफ ने एक-दो बार नहीं, पूरे 5 बार अलग-अलग गेंदों से शॉट मारकर सभी को चौंकाया है.
वीडियो हो रहा है वायरल
ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे 69 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर को खिलाड़ी की प्रतिभा देखकर इतनी हैरानी हुई कि उसने स्टेफ करी को भगवान बता दिया. एक ने कहा कि गेंद में जरूर चुंबक लगा होगा. एक ने तो वीडियो को ही फेक बता दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news