होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: गलती से पैर पर चढ़ गई व्हीलचेयर, युवक ने विकलांग शख्स को मारा घूंसा! देखते रहे लोग

Viral Video: गलती से पैर पर चढ़ गई व्हीलचेयर, युवक ने विकलांग शख्स को मारा घूंसा! देखते रहे लोग

व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति को मारते दिखा शख्स. (फोटो: Twitter/@FightHaven)

व्हीलचेयर पर बैठे व्यक्ति को मारते दिखा शख्स. (फोटो: Twitter/@FightHaven)

ट्विटर अकाउंट @FightHaven पर अक्सर लड़ाई के वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया ...अधिक पढ़ें

अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि इस दुनिया से इंसानियत खत्म होती जा रही है. अब ये तो हर व्यक्ति के अपने अनुभवों के आधार पर कही बात है मगर कई ऐसे वाकये दिखाई-सुनाई दे जाते हैं जो इस दावे की पुष्टि कर देते हैं. इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको ये विश्वास दिला सकता है कि दुनिया से इंसानियत खत्म हो चुकी है. इस वीडियो एक विकलांग (Man hit handicap video) व्यक्ति पर युवक सिर्फ इसलिए हमला कर देता है क्योंकि उससे छोटी सी गलती हो जाती है.

ट्विटर अकाउंट @FightHaven पर अक्सर लड़ाई के वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो आपको विचलित कर सकता है. वीडियो (Man slap handicap man on wheelchair video) में एक युवक विकलांग को मारते नजर आ रहा है. वैसे ही विकलांगों की जिंदगी काफी चुनौतीपूर्ण होती है, ऐसे में उनके साथ विनम्रता और प्रेम से पेश आना चाहिए. पर वीडियो में तो शख्स ने हद पार कर दी है.


विकलांग व्यक्ति पर कर दिया हमला
वीडियो काफी भीड़भाड़ नजर आ रही है. लोग किसी जगह जाते नजर आ रहे हैं. अचानक एक शख्स अपने पीछे व्हीलचेयर पर बैठे शख्स की ओर मुड़ता है और उसको जोरदार घूंसा मारकर जमीन पर गिरा देता है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि विकलांग व्यक्ति ने गलती से व्हीलचेयर को शख्स के पैर पर चढ़ा दिया जिससे गुस्साकर उसने विकलांग व्यक्ति को मुक्का मार दिया. वहां खड़ा हर कोई इस नजारे को मूक दर्शक की तरह देख रहा था मगर किसी ने भी असहाय शख्स की मदद नहीं की.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 31 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने हैरानी में कहा कि आखिर किसी ने उसकी मदद क्यों नहीं की! एक ने कहा कि विकलांग व्यक्ति को मारना उस आदमी को कितना आसान लग रहा होगा. एक ने कहा कि ये देखकर काफी अजीब लग रहा है मगर पूरी बात जाने किसी नतीजे पर पहुंचना भी ठीक नहीं है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें