शख्स लाशों को तैयार कर ही पैसे कमाता है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
इंसान की हसरतें जिंदा रहते हुए जितनी होती हैं, मरने के बाद भी खत्म नहीं होती हैं. बस फर्क इतना होता है कि मौत के बाद मरे हुए व्यक्ति के लिए उसके परिवारवाले हसरत पाले बैठे रहते हैं. इन्हीं हसरतों को पूरा करने का काम एक व्यक्ति करता है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इंग्लैंड (England man takes care of dead body) का रहने वाला ये व्यक्ति अपना अधिकतर वक्त लाशों के साथ ही गुजारता है.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के वोल्वरहैंप्टन (Wolverhampton, England) में रहने वाले 49 साल के डेमन विंटर्स (Daimon Winters) का काम आम लोगों के बस की बात नहीं है. वो डेड बॉडी को तैयार कर के पैसे कमाते हैं और अपना अधिकतर समय लाशों के साथ ही गुजारते हैं. वो वेस्ट मिडलैंड्स में न्यू क्रॉस हॉस्पिटल के पॉर्टर के तौर पर काम करते हैं. उनका काम लोगों को इतना पसंद आता है कि उन्हें अस्पताल का पहला मुर्दाघर का संरक्षक (mortuary guardian) बना दिया गया है.
लाश की करते हैं देखभाल
बर्मिंघम लाइव वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल को मरने के बाद भी लोगों की देखभाल करनी पड़ती है. उन्हें ये सुनिश्चित करना पड़ता है कि लाश को हिफाजत से और पूरे सम्मान के साथ मरने की जगह से मुर्दाघर तक लाया जाए. पर डेमन का काम यहीं नहीं खत्म होता है, उन्हें अंतिम संस्कार के लिए लाश को तैयार करना पड़ता है. तैयार से उनका तात्पर्य है कि वो लाश को नहलाते-धुलाते और अच्छे कपड़े पहनाते हैं.
जूनियर्स को देंगे ट्रेनिंग
पर उनकी नौकरी की एक विचित्र बात ये है कि मरने वालों का परिवार अक्सर उनके लिए अजीबोगरीब फरमाइशें करता है, जिसे डेमन पूरा करते हैं. परिवारवाले खूबसूरत से खूबसूरत कपड़े अपने मृत रिश्तेदार की लाश के लिए चुनते हैं और उसे पहनाने की डिमांड करते हैं. उन्होंने कहा कि ये सोचकर बहुत अच्छा लगता है कि आपने मरने वाले और उनके दुखी परिवारवालों के लिए बहुत नेक काम किया है. उनके काम को देखकर लोग उनकी बहुत तारीफ करते हैं. डेमन 4 बच्चों के पिता और 1 के दादा भी हैं. वो जल्द ही अपने जूनियर्स को लाश की अच्छी तरह देखभाल करने के गुण भी एक ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत सिखाएंगे.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक
PHOTOS: आंधी-तूफान और तेज बारिश के बीच टूटा रोपवे का तार, लोगों की हलक में आई जान, याद आ गई मातारानी