होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: सबसे लंबी जीभ का बनाया था रिकॉर्ड, फिर रचा शख्स ने इतिहास! अपने नाम किया एक और कीर्तिमान

Viral Video: सबसे लंबी जीभ का बनाया था रिकॉर्ड, फिर रचा शख्स ने इतिहास! अपने नाम किया एक और कीर्तिमान

शख्स ने अपनी लंबी जीभ का इस्तेमाल कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. (फोटो: Youtube/Guinness World Records)

शख्स ने अपनी लंबी जीभ का इस्तेमाल कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. (फोटो: Youtube/Guinness World Records)

अमेरिका के रहने वाले निक स्टोबर्ल (Nick Stoeberl) की जीभ (World's Longest Tongue) दुनिया में सबसे लंबी है. उन्हें गिनीज ...अधिक पढ़ें

आपने ऐसे कई जानवरों को देखा होगा जिनकी जीभ काफी लंबी होती है. गाय और कुत्ते तो अपनी जीभ को निकालकर अपनी नाक तक साफ कर लेते हैं वहीं गिरगिट जैसे जीवों की जीभ तो और भी ज्यादा चौंकाने वाली है. पर क्या आपने कभी किसी इंसान को औसत से ज्यादा लंबी जीभ निकालते देखा है? कई लोगों के पास ये शक्ति होती है पर इनमें से सबसे लंबी जीभ अमेरिका के एक शख्स की निकलती है जिसने अपनी जीभ के भरोसे वर्ल्ड रिकॉर्ड (Man create world record with tongue) स्थापित कर लिया है. अब उसी व्यक्ति ने एक और नया विश्व कीर्तिमान हासिल किया है.

अमेरिका के रहने वाले निक स्टोबर्ल (Nick Stoeberl) की जीभ (World’s Longest Tongue) दुनिया में सबसे लंबी है. उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मान्यता भी प्राप्त है. आम लोगों जीभ उतनी लंबी नहीं होती जितनी निक की है. सामान्य पुरुष के जीभ की लंबाई 3.34 इंच होती है वहीं सामान्य औरत के जीभ की लंबाई 3.11 इंच होती है. दूसरी ओर निक के जीभ की लंबाई 3.97 इंच है.
" isDesktop="true" id="5576513" >
जीभ से बना चुके हैं पेंटिंग
निक ने बताया कि वो अपनी जीभ का इस्तेमाल कर के कुछ करना चाहते थे जिससे उनका नाम हो. उन्होंने एक बार वीडियो में एक भारतीय शख्स को अपनी जीभ से पेंटिंग करते देखा था. तब से उन्हें भी ऐसा मन हो गया. उन्होंने भी पेंटिंग बनाकर लोगों का ध्यान खींचा था. इसके बाद निक ने एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने उन्होंने एक मिनट में सबसे ज्यादा बार जीभ से अपनी नाक को तोड़ने का रिकॉर्ड बनाने का प्लान किया था. एक मिनट में 281 बार नाक छूने का रिकॉर्ड था पर निक 35 बार कम नाक छू पाए यानी वो सिर्फ 246 बार ही अपनी नाक छू पाए थे.

बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
हाल ही में उन्होंने अपनी लंबी जीभ का इस्तेमाल कर एक और रिकॉर्ड को तोड़ा है. उन्होंने जेंगा ब्लॉक के पूरे एक स्टैक से 5 जेंगा ब्लॉक को अलग कर ये रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंन सिर्फ 55.52 सेकेंड में ब्लॉक हटाकर ये रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर होना उनके लिए गर्व की बात है क्योंकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वजह से उनकी जिंदगी बदल गई है. वो अलग-अलग देश घूम पा रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें