होम /न्यूज /अजब गजब /भारत का अनोखा त्योहार, जिसमें महिलाओं की तरह तैयार होते हैं पुरुष! लोग नहीं कर पाते मर्द-औरत में फर्क

भारत का अनोखा त्योहार, जिसमें महिलाओं की तरह तैयार होते हैं पुरुष! लोग नहीं कर पाते मर्द-औरत में फर्क

तस्वीर में जो महिला नजर आ रही है, वो असल में एक मर्द है! (फोटो: Twitter/Ananth_IRAS)

तस्वीर में जो महिला नजर आ रही है, वो असल में एक मर्द है! (फोटो: Twitter/Ananth_IRAS)

आईआरएएस अफसर अनंत रूपनागुड़ी ने एक फोटो ट्वीट की है जिसमें एक महिला (Men dress as women in Kerala festival) साड़ी पहने ...अधिक पढ़ें

फिल्मों में जब कोई एक्टर, महिला का रूप लेकर स्क्रीन पर आता है तो लोग उसपर हंसते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि भारत में एक खास त्योहार मनाया जाता है जिसमें पुरुष, असल में औरतों की तरह तैयार होते हैं! उनके ऊपर ना ही कोई हंसता है, ना ही उनका मजाक बनाया जाता है, बल्कि ये उनकी आस्था और भगवान में विश्वास का अनोखा नजारा है जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. हम बात कर रहे हैं केरल के चमयाविलक्कू त्योहार (Chamayavilakku festival) की.

men become women in kerala festival 1

आईआरएएस अफसर ने तस्वीर शेयर कर त्योहार के बारे में बताया है. (फोटो: Twitter/Ananth_IRAS)

आईआरएएस अफसर अनंत रूपनागुड़ी ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो ट्वीट की है जिसमें एक महिला (Men dress as women in Kerala festival) साड़ी पहने नजर आ रही है. महिला दिखने में बेहद खूबसूरत लग रही है, पर इस तस्वीर की सच्चाई कुछ और है! दरअसल, तस्वीर में दिख रहा इंसान महिला नहीं, पुरुष है! फोटो को शेयर करते हुए अनंत ने लिखा- केरल के कोल्लम जिले में कोट्टमकुलकारा इलाके में एक देवी मंदिर है जिसमें चमयाविलक्कू त्योहार मनाया जाता है. इस त्योहार में पुरुष, औरतों की तरह तैयार होते हैं. ये तस्वीर उस पुरुष की है जिसे पहला पुरस्कार त्योहार के दिन मिला है.


महिलाओं की तरह तैयार होते हैं पुरुष
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट और केरल टूरिज्म वेबसाइट के अनुसार इस त्योहार को रोशनी का उत्सव माना जाता है. इसे मलयालम महीने मीनम के 10वें और 11वें दिन मनाया जाता है यानी मार्च के दूसरे भाग में. त्योहार में पुरुष, महिलाओं की तरह सजते हैं और फिर मशाल या दीया लेकर निकलते हैं. वो साड़ी पहनते हैं, गहने पहनते हैं, और मेकअप भी औरतों की ही तरह करते हैं. इस त्योहार के दिन समलैंगिक लोग भी इसका हिस्सा बनते हैं क्योंकि यही एक त्योहार है जिसमें वो खुलकर अपने सच को अपना सकते हैं.

वायरल हो रही है फोटो
दीया लेकर निकले पुरुष, मंदिर की परिक्रमा करते हैं और भगवान के प्रति अपनी आस्था दर्शाते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान खुश होते हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बहुत से लोगों को तो यकीन ही नहीं आ रहा है कि वो महिला नहीं, पुरुष है. एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पुरुष, औरत बनकर तैयार हुए नजर आ रहे हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें