किसानों का काम कितना मुश्किल होता है, ये तो बस वही जान सकता है जिसने कभी किसानी की हो. बीज या पौधे लगाने से लेकर फसल को बेचने तक की पूरी प्रक्रिया काफी पेचीदा होती है. मगर जब विज्ञान की तरक्की के साथ किसानी के भी नए-नए तरीके आ चुके हैं जिससे किसानों को काफी फायदा होता है. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसी ही टेकनीक (modern plantation technique) को दिखाया गया जिससे मिनटों में सैंकड़ों पौधे बो दिए जा रहे हैं.
अपने अमेजिंग वीडियोज (Amazing videos) के लिए फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट अमेजिंग अर्थ (Amazing earth) पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पौधे लगाने (Modern way of planting) का गजब का तरीका दिखाया गया है. एक खास मशीन के जरिए किसान जमीन में पौधों को बोते नजर आ रहे हैं. किसानी की जटिलता को देखते हुए इस तरह की तकनीकों की बेहद जरूरत है और इस वीडियो ने साबित कर दिया कि विज्ञान और किसानी साथ-साथ में काम करते हैं.
View this post on Instagram
मशीन के सहारे लगा दिए पौधे
वीडियो में दो किसान खेत में पौधे लगाते नजर आ रहे हैं. जमीन पर प्लास्टिक बिछाया गया है और उनके बीचे में छेद कर के पानी से भरा गड्ढा बना दिया गया है. उसी गड्ढे में पौधों को लगाया जा रहा है. एक किसान ने अपने हाथ में पाइप जैसी लंबी सी मशीन पकड़ी है. उसे वो तेजी से जमीन में धंसाता नजर आ रहा है और दूसरा किसान उसके अंदर पौधे डालता जा रहा है. अपने आप उस पाइप को बाहर निकलाने के बाद पौधे गड्ढे में फिट हो जा रहे हैं और पहले से पानी भरा होने के कारण उन्हें पर्याप्त पानी भी मिल जा रहा है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर प्रतिक्रिया दी है. एक शख्स ने इस बात पर दुख जताया कि किसानी में भी प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है. जबकि एक ने लिखा कि किसानी के आधुनिक तरीकों में प्लास्टिक का उपयोग बढ़ा दिया गया है जिससे फसल जहरीली हो जाती है. वहीं एक शख्स ने किसान द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले औजार का नाम बताया. उसने कहा कि ये पोटी पुकती है जिससे पौधे लगाने में सहूलियत होती है. एक ने कहा कि ये दिखाता है कि स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क में क्या फर्क होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, Weird news