चुहिया ने सांप से लड़कर उसके मुंह से अपने बच्चे को छुड़ाया, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ?

वीडियो हो रहा है वायरल.
Viral Video: यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसे अब तक 2.73 लाख बार देखा जा चुका है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 2, 2020, 11:17 AM IST
नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई नया वीडियो (Viral Video) आता है, जो तुरंत ही वायरल हो जाता है. इनमें डांस से लेकर रोमांच और जानवरों तक के वीडियो होते हैं. इन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक चुहिया अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप से लड़ी दिख रही है. इसे लोग मां के प्यार की ताकत कह रहे हैं.
इस वायरल वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि सड़क पर एक सांप रेंगते हुए तेजी से जा रहा है. उसके मुंह में चुहिया का बच्चा है. इस बच्चे को वह शिकार करके भाग रहा है. उसे लगा कि वह बच्चे का शिकार करके भाग जाएगा.
लेकिन तभी बच्चे को बचाने के लिए उसकी मां आ जाती है. वह अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप के पीछे पड़ जाती है. वह सांप की पूंछ पर पहले वार करती है. सांप फिर भी आगे बढ़ता जाता है. इसके बाद वह सांप के मुंह की ओर धीरे-धीरे काटते हुए बढ़ती है. उसकी हिम्मत देखकर सांप भी डर जाता है. सांप को कुछ समझ नहीं आता और वह चुहिया के बच्चे को सड़क पर ही छोड़कर भाग जाता है.

इसके बाद चुहिया वापस आती है और अपने बच्चे को लेकर सुरक्षित स्थान पर चली जाती है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसे अब तक 2.73 लाख बार देखा जा चुका है.
इस वायरल वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकांउट पर शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि सड़क पर एक सांप रेंगते हुए तेजी से जा रहा है. उसके मुंह में चुहिया का बच्चा है. इस बच्चे को वह शिकार करके भाग रहा है. उसे लगा कि वह बच्चे का शिकार करके भाग जाएगा.
If you haven’t seen what mothers courage is...
It rescues it baby from the snakes mouth. Unbelievable.. pic.twitter.com/3u6QD2PAl0— Susanta Nanda (@susantananda3) November 27, 2020
लेकिन तभी बच्चे को बचाने के लिए उसकी मां आ जाती है. वह अपने बच्चे को बचाने के लिए सांप के पीछे पड़ जाती है. वह सांप की पूंछ पर पहले वार करती है. सांप फिर भी आगे बढ़ता जाता है. इसके बाद वह सांप के मुंह की ओर धीरे-धीरे काटते हुए बढ़ती है. उसकी हिम्मत देखकर सांप भी डर जाता है. सांप को कुछ समझ नहीं आता और वह चुहिया के बच्चे को सड़क पर ही छोड़कर भाग जाता है.
इसके बाद चुहिया वापस आती है और अपने बच्चे को लेकर सुरक्षित स्थान पर चली जाती है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसे अब तक 2.73 लाख बार देखा जा चुका है.