होम /न्यूज /अजब गजब /Viral : शेरवानी के विज्ञापन में छपी 'लापता दूल्हे' की तस्वीर, शॉक्ड रह गए देखने वाले !

Viral : शेरवानी के विज्ञापन में छपी 'लापता दूल्हे' की तस्वीर, शॉक्ड रह गए देखने वाले !

एथनिक वियर कलेक्शन शॉप ने इस बार कुछ ऐसा किया है कि सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. (Credit- Reddit)

एथनिक वियर कलेक्शन शॉप ने इस बार कुछ ऐसा किया है कि सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. (Credit- Reddit)

Social Media पर इस वक्त शेरवानी की दुकान का ऐसा विज्ञापन वायरल (Viral Advertisement) हो रहा है, जिसे देखकर लोग सदमे में ...अधिक पढ़ें

    मार्केटिंग की दुनिया भी अजीब है. अगर कुछ अलग न हो, तो प्रोडक्ट में दिलचस्पी ही नहीं दिखाते. ऐसे में कंपनियां तरह-तरह की मार्केटिंग स्ट्रैटजी अपनाती रहती हैं. ऐसी ही स्ट्रैटजी कोलकाता के एक शेरवानी सप्लायर्स ने अपनाई, जब उन्होंने विज्ञापन के लिए लापता दूल्हे की तस्वीर का इस्तेमाल किया.

    यूं तो आपने ज्वैलरी विज्ञापन से लेकर वॉशिंग पाउडर और लाइफ इंश्योरेंस के तमाम विवादित विज्ञापन देखे होंगे, लेकिन एथनिक वियर कलेक्शन शॉप ने इस बार कुछ ऐसा किया है कि सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. ये एक ऐसा विज्ञापन है, जो भी देखेगा, वो हमेशा अपने जेहन में याद रखेगा.

    ऐसा विज्ञापन पहले नहीं देखा होगा !
    Reddit पर शेयर किए गए एक पोस्ट में अखबार की क्लिपिंग के साथ कैप्शन लिखा गया था – ‘ये नेक्स्ट लेवल का विज्ञापन का है’. दरअसल ये विज्ञापन 26 दिसंबर को 2021 को The Telegraph अखबार में छापा गया था. इस विज्ञापन को एक बार में देखने पर लगता है कि वाकई कोई दूल्हा लापता हो गया है. विज्ञापन में सबसे ऊपर बोल्ड लेटर में मिसिंग लिखा हुआ था. ये विज्ञापन कोलकाता के न्यू मार्केट में ‘सुल्तान’ नाम के एक शेरवानी स्टोर के लिए था. विज्ञापन के अंदर 24 साल के मजनू के ‘लापता’ होने की बात कही गई थी और लिखा गया था – ‘कृपया घर लौट आएं, सभी बहुत परेशान हैं. हमने आपकी दोनों मांगों को स्वीकार कर लिया है. ‘लैला’ आपकी दुल्हन होगी और शादी की शेरवानी ‘सुल्तान – द किंग ऑफ शेरवानी’ से खरीदी जाएगी. हालांकि, हम उनके ‘न्यू मार्केट ब्रांच’ पर जाएंगे क्योंकि यहां कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है.’

    ये भी पढ़ें- Weird : कोरोना का नियम तोड़ा, तो पोस्टर लगाकर कराई गई बेइज्ज़ती वाली परेड !

    लोगों ने दिया मज़ेदार रिएक्शन
    इस विज्ञापन को लोगों ने सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया है. इससे पहले भी इस दुकान ने कई अजीबोगरीब विज्ञापन देकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. कुछ लोगों ने विज्ञापन में ‘मिसिंग’ शब्द का इस्तेमाल करने को गलत कहा है, जबकि एक यूज़र ने तो इस विज्ञापन को नैतिकता के खिलाफ करार दे दिया है. हालांकि बाकी यूज़र्स ने क्रिएटिविटी और नेक्स्ट लेवल एडवरटाइजिंग की तारीफ की है.

    Tags: Advertisement, Viral news, Viral Photo

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें