छात्राएं कॉलेज में ऐसे सामान लेकर पहुंचीं कि सोशल मीडिया पर लोग देखकर दंग रह गए. (फोटो: Instagram/@vaazhka_dude)
कॉलेज के दिन इतने कमाल के होते हैं कि जब उससे लोग निकल जाते हैं तब उन्हें वो पल याद आते हैं जिसे उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जिए थे. कॉलेज की मस्ती से तो हर कोई वाकिफ होता है पर इन दिनों चेन्नई के एक कॉलेज का वीडियो चर्चा में जिसकी मस्ती देखकर आपको भी अपने पुराने दिन याद आ जाएंगे. इस वीडियो में छात्राएं कुकर और सूटकेस (pressure cooker in college video) में किताबें और जरूरत की अन्य वस्तुएं कॉलेज लेकर आती दिक रही हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @vaazhka_dude पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. ये वीडियो चेन्नई के वुमेन्स क्रिश्चयन कॉलेज (Women’s Christian College, Chennai) का है. इसमें छात्राएं कॉलेज के अंदर गृहस्थी के सामान लेकर आती नजर आ रही हैं. वो सिर्फ सामान ही नहीं ला रही हैं, बल्कि उसके अंदर उन्होंने कॉलेज से जुड़ी अपनी तमाम चीजें, जैसे कि बुक्स, पेन, आदि भी रखा है.
View this post on Instagram
बैग की जगह कुकर-सूटकेस लेकर पहुंचीं लड़कियां
आप सोचेंगे कि आखिर ऐसा क्यों है. चलिए आपको बताते हैं कि छात्राओं को ये सब चीजें कॉलेज लाने की क्या जरूरत पड़ गई. दरअसल, कॉलेज में ‘नो बैग डे’ (No Bag Day in college video) मनाया जा रहा था. इसी वजह से छात्राएं अपने साथ बैग नहीं ला सकती थीं. अब जब बैग नहीं लाना था, तो उसके अलावा उन्हें जो कुछ भी सूझा, वो उसमें ही सामान लेती आईं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस कॉलेज में उसकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत वक्त बीते हैं और उसके दिल का एक टुकड़ा वहीं रह गया है. जबकि एक ने कहा कि जो लड़की कुकर लेकर आई थी, वो सबसे ज्यादा फनी है. एक ने मजाक में कहा कि उसके कॉलेज में भी ऐसे दिन होते थे, एक का नाम था ‘नो सेलिब्रेशन डे’, जो रोज मनाया जाता था.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
कनाडा के जंगलों में लगी आग, धुएं से अमेरिका में छाया अंधेरा, कई शहरों में एयर क्वॉलिटी अलर्ट
'बेबी' से लेकर 'द अटैक्स ऑफ 26/11' तक, जब पर्दे पर दिखा आतंकवाद का घिनौना चेहरा, दिल दहला देंगी ये फिल्में
नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता बनीं दुल्हन, आशीर्वाद देने पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद नीरज सिंह भाटी