महिला ट्रेन में झूलती नजर आ रही है. (फोटो: Instagram/juuhiraai)
इंसान अपनी जिंदगी को दो तरह से जी सकता है, पहला उदास होकर हर मुश्किल को बड़ा समझते हुए और या फिर मुश्किलों को एक दूसरे क साथ बांटकर हंसी खुशी….दोनों ही तरह से मुश्किलें तुरंत से खत्म नहीं हो जाएंगी मगर उनका सामना करने की हिम्मत आ जाएगी. ऐसा ही सबक आपको एक वायरल वीडियो को देखकर मिलेगा जिसमें कुछ औरतें लोकल ट्रेन के कोच में बच्चों (Women playing in local train video) की तरह झूला झुलते नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम यूजर जूही राय ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो और एक अधेड़ उम्र की महिला (old woman wearing saree in local train) ट्रेन में झूला झूलते नजर आ रही हैं. जूही एक मोटिवेशनल ट्रेनर हैं और वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इस पल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा- “इंसान रूप, रंग, पहनावे, शरीर के रंग या भाषा के आधार पर उन्हें जज नहीं करना चाहिए. मैं ट्रेन में यात्रा कर रही इन महिलाओं से मिलकर बेहद खुश हूं. इनमें से एक गुजराती महिला थीं जो ट्रेन में बच्चों की तरह खेलकूद कर रही थीं. जब भी हम औरतों को सिंदूर और साड़ी में देखते हैं तो हमें लगता है कि वो संकुचित रवैये की होंगी या फिर वो सिर्फ एक दूसरे की बुराई करना ही जानती होंगी. पर जब आप इस महिला की जिंदादिली को देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे.”
View this post on Instagram
ट्रेन में झूलती दिखी महिला
वीडियो में ट्रेन के अंदर टंगे हैंडलों को पकड़कर लटकती एक अधेड़ महिला नजर आ रही है. उसने साड़ी पहनी है और देखने में आम भारतीय जैसी लग रही है. वो बच्चें की तरह हैंडल को पकड़ झूल रही है. उसके पीछे कई और औरतों दिख रही हैं जो उसकी हरकत पर हंस रही हैं और हल्के-फुल्के पल साझा कर रही हैं. फिर जूही, यानी वीडियो बनाने वाली महिला भी उस औरत के साथ मिलकर झूलने लगती है. सभी हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 55 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इस वीडियो को देखकर दिन बन गया और दोनों औरतों को मस्ती करते देख अच्छा लग रहा है. बहुत से लोगों ने महिला की तारीफ की पर कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये लोग कर रही हैं तो ठीक है, पर जब युवतियां ट्रेन या पब्लिक ट्रांसपोस्ट में ऐसा करती हैं तो यही औरतें उन्हें जज करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें