होम /न्यूज /अजब गजब /700 साल पुरानी है ये टैटू शॉप, 27 पीढ़ियों से चला आ रहा है बिजनेस! गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

700 साल पुरानी है ये टैटू शॉप, 27 पीढ़ियों से चला आ रहा है बिजनेस! गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

टैटू की दुकान की शुरुआत साल 1300 में हुई थी. (फोटो: Twitter/@PhilLancaster66)

टैटू की दुकान की शुरुआत साल 1300 में हुई थी. (फोटो: Twitter/@PhilLancaster66)

रज्जूक टैटू 720 साल पुरानी टैटू की दुकान है. इसका पूरा नाम "Razzouk Tattoo, Tattoo With Heritage Since 1300" है. नाम पढ ...अधिक पढ़ें

आज के वक्त में टैटू बनवाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर लोग डिजाइन से लेकर नाम गुदवाने लगे हैं. शहर-शहर आपको टैटू आर्टिस्ट नजर आ जाएंगे जो लोगों की टैटू बनवाने की इच्छा को पूरा करते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि उन सारी टैटू की दुकानों में से सबसे पुरानी कौन सी होगी? दुनिया की सबसे पुरानी टैटू की दुकान (Oldest tattoo shop in the world) भारत में नहीं बल्कि यरूशलेम में है.

रज्जूक टैटू 720 साल पुरानी टैटू की दुकान है. इसका पूरा नाम “Razzouk Tattoo, Tattoo With Heritage Since 1300” है. नाम पढ़कर आप समझ गए होंगे कि ये दुकान साल 1300 से शुरू की गई थी. उस दौर में हाथों पर डिजाइन बनाने के लिए लकड़ी के टुकड़ों का इस्तेमाल किया जाता था. आपको बता दें कि अब इस टैटू की दुकान को वसीम रज्जूक चलाते हैं ज 27वीं पीढ़ी हैं.

oldest tattoo shop 1

दुनिया की सबसे पुरानी टैटू की दुकान येरूशलेम में है. (फोटो: Twitter/@PhilLancaster66)

700 साल से ज्यादा पुरानी है दुकान
रज्जूक परिवार कॉप्टिक ईसाई थे. ये मिस्र का एक धार्मिक समुदाय था जिनमें टैटू का चलन काफी पुराना था. उस दौरान कॉप्टिक ईसाइयों में कॉप्टिक क्रॉस बनाया जाता था. इस क्रॉस के जरिए वो अपनी मान्यताओं का प्रदर्शन किया करते थे. साल 640 के दौरान जब इस्लाम तेजी से फैल रहा था तो ईसाइयों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बन रहा था. ऐसे में वो क्रॉस बनवाकर अपने धर्म के प्रति अपना झुकाव दर्शाते थे. कई जगहों पर तो चर्च में क्रॉस देखकर ही अंदर घुसने दिया जाता था. जब रज्जूक परिवार मस्र से यरूशलेम पहुंचा तो वहां अपने साथ इस मान्यता को लेते गए. वहां जाकर उन्हें ये पता चला कि येरूशलेम में पहले से ये मान्यता है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
तब से, साल 1300 में रज्जूक टैटू की दुकान की स्थापना हुई. वसीम ने बताया कि उन्हें टैटू की ये कला उनके पिता ने सिखाई जिन्हें उनके पिता ने सिखाई थी. वसीम के दादा इजरायल में पहले ऐसे टैटू आर्टिस्ट थे जिन्होंने इलेक्ट्रिक टैटू मशीन की शुरुआत की थी. वो कार की बैटरी से मशीन चलाते थे. इसके साथ ही उन्होंने ही पहली बार टैटू में रंग का भी प्रयोग किया था. वसीम ने साल 2007 में, 33 साल के होकर इस कला को सीखा था. अब इस दुकान का नाम साल 2022 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे पुरानी टैटू की दुकान के तौर पर दर्ज हो चुका है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें