होम /न्यूज /अजब गजब /कभी कोहनी से तोड़ा अखरोट तो कभी सिर से फोड़ दिया तरबूज! वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला पाकिस्तानी शख्स हुआ ट्रोल

कभी कोहनी से तोड़ा अखरोट तो कभी सिर से फोड़ दिया तरबूज! वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला पाकिस्तानी शख्स हुआ ट्रोल

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के फेसबुक वीडियो पर लोग कमेंट कर शख्स का मजाक बना रहे हैं. (फोटो: Facebook)

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के फेसबुक वीडियो पर लोग कमेंट कर शख्स का मजाक बना रहे हैं. (फोटो: Facebook)

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) के फेसबुक पेज पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक श ...अधिक पढ़ें

    गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) ने दुनिया के कई लोगों को अजीबोगरीब कारनामे करने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड (Weird World Records) बनाने का खिताब दिया है. लोग अपने हुनर का प्रदर्शन कर ऐसी-ऐसी चीजें कर जाते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही कारनाम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक शख्स (Pakistani World Record Holder Trolled on Facebook) ने भी किया है. यूं तो उसके नाम कई रिकॉर्ड्स हैं मगर सोशल मीडिया पर लोग उसे ट्रोल कर रहे हैं.

    गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के फेसबुक पेज पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक शख्स कोहनी से अखरोट तोड़ते (Man Breaks Walnut from Elbow) और सिर से तरबूज फोड़ते (Man Breaks Watermelon from Head) नजर आ रहा है. वीडियो के अनुसार ये शख्स ने अपनी कला से कई चीजें तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया है उसके बावजूद भी उसे ट्रोल किया जा रहा है.

    शख्स ने बनाए हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
    आपको बता दें कि वीडियो में नजर आा रहा शख्स पाकिस्तान (Pakistan Guinness World Record) का रहने वाला मोहम्मद राशिद (Muhammad Rashid) है जो एक मार्शल आर्टिस्ट भी है. राशिद ने अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाए हैं. इसी साल अगस्त में राशिद ने अपनी कोहनी (Muhammad Rashid Guinness World Record) से 1 मिनट में 315 अखरोट तोड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले साल 2015, 2018, और 2019 में भी उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था. यही नहीं, 2017 में उन्होंने ड्रिंक से भरी हुई 77 एलिम्यूनियम कैन को 1 मिनट में अपनी कोहनी से क्रश करने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा राशिद ने साल 2018 में भी सिर से तरबूज फोड़ने का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 1 मिनट में 49 तरबूज फोड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

    लोग करने लगे ट्रोल
    गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के फेसबुक पेज पर शेयर किए गए लेटेस्ट वीडियो में उनके यही कारनामे नजर आ रहे हैं मगर लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. 75 हजार व्यूज से ज्यादा मिल चुके वीडियो पर लोगों ने जमकर मजे लिए हैं. कई लोगों ने फनी मीम्स और जिफ वीडियो शेयर कर उनका मजाक बनाया तो कई लोगों ने भद्दे कमेंट्स भी किए. कुछ पाकिस्तानी नागरिक उन्हें पाकिस्तान की शान बता रहे हैं मगर कुछ तो उनके ही देश के लोग उनका मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- इंडिया मिस यूनीवर्स बनाकर नंबर-1 हो रहा है जबकि पाकिस्तान अखरोट तोड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है और नंबर-1 स्थान पर आ रहा है.

    Tags: Ajab Gajab news, OMG News, Pakistan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें