पाकिस्तानी चैनल पर कश्मीर मुद्दे पर हो रही थी बहस, तभी कुर्सी से गिर पड़े मेहमान, देखें VIDEO

इससे पहले पाकिस्तान के एक टीवी शो में लड़ाई का मामला सामने आया था.
पाकिस्तानी चैनल (Pakistan News channel) पर कश्मीर (Kashmir)मुद्दे पर बहस हो रही थी. मेहमान के गिरने के बाद न्यूज एंकर का रिएक्शन भी खूब चर्चा में हैै.
- Last Updated: September 20, 2019, 9:04 AM IST
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी (Pakistan) न्यूज चैनल पर बहस के दौरान का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. पाकिस्तानी चैनल (Pakistan News channel) पर कश्मीर (Kashmir)मुद्दे पर बहस हो रही थी. इस मुद्दे पर बहस करने के लिए दो पैनलिस्ट स्टूडियो में थे. जब बहस चल रही थी उसी दौरान लाइव प्रसारण में एक मेहमान की कुर्सी टूटी और वह धड़ाम से नीचे गिर पड़े. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल ये वीडियो 16 सितंबर का है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल GTV पर कश्मीर मुद्दे पर बहस हो रही थी. उसी समय इस चर्चा में हिस्सा ले रहे पाकिस्तानी पैनलिस्ट मजहर बरलास अपनी कुर्सी से गिर पड़े. उनके इस तरह से अचानक कुर्सी से गिर पड़ने से हर कोई चौंक गया.
इससे पहले भी पाकिस्तान में एक बहस तब चर्चा में आई थी, जब एक पाकिस्तानी नेता ने लाइव बहस के दौरान ही एक जर्नलिस्ट पर हमला बोल दिया था.
दरअसल ये वीडियो 16 सितंबर का है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल GTV पर कश्मीर मुद्दे पर बहस हो रही थी. उसी समय इस चर्चा में हिस्सा ले रहे पाकिस्तानी पैनलिस्ट मजहर बरलास अपनी कुर्सी से गिर पड़े. उनके इस तरह से अचानक कुर्सी से गिर पड़ने से हर कोई चौंक गया.
इस बीच मेहमान के गिरने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा न्यूज एंकर के रिएक्शन की हो रही है. जैसे ही मजहर कुर्सी से गिरे, न्यूज एंकर का जीभ निकालने का रिएक्शन काफी सुर्खियों में है.@mazhar_barlas sir ap kay lagi tw nahi ziada ??@GTVNetworkHD jani wtf 🙄 pic.twitter.com/iNY0Yfc7HM
— A S A D I S H A Q (@AsadIshaqHere) September 17, 2019
हालांकि कुछ लोग एंकर के इस रिएक्शन के लिए उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, जब एक पैनलिस्ट इस तरह गिर रहा था तो एंकर का रिएक्शन बहुत ही बुरा था.No matter which chair u r sitting in, its just a matter of time! https://t.co/rIbddkhpQ3
— MOHAMMED SHEIKH (@mnaveedsheikh) September 18, 2019
The moment when a senior analyst fell off to the ground after his chair collapsed during a show on GTV. The scene suggests that the incident observed during a live broadcast. But reaction of the host is very pathetic and can’t be appreciated anyway. pic.twitter.com/gjP5gYJc4v
— Arshad Yousafzai (@Arshadyousafzay) September 16, 2019
That is what these so called analysts deserve , haha pic.twitter.com/GaprstPlTa
— Serenity_59 (@incognito681) September 17, 2019
इससे पहले भी पाकिस्तान में एक बहस तब चर्चा में आई थी, जब एक पाकिस्तानी नेता ने लाइव बहस के दौरान ही एक जर्नलिस्ट पर हमला बोल दिया था.