सोशल मीडिया पर इस डांस की तारीफ हो रही है. (फोटो: Twitter/hvgoenka)
जब से एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ रिलीज हुई है, तब से उसके सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ (Naatu Naatu song) धूम मचा दी है. गाना इतना पॉपुलर हुआ कि हाल ही में इसे ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ गीत के सम्मान से भी नवाजा गया. गाने की धुन, उसके स्टेप्स और बोल इतने ऊर्जा से भरे हैं कि कोई भी इस गाने पर नाचने लगेगा. जब पूरी दुनिया ही गाने पर झूम रही है तो आखिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistani dance on Naatu Naatu) में लोग कैसे खुद को रोक पाते! हाल ही में पाकिस्तानी शादी में इस गाने पर डांस करते लोगों को वीडियो वायरल हो रहा है.
भारतीय इंडस्ट्रियलिस्ट हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर मजेदार फोटोज और वीडियोज ट्वीट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जो संभवतया एक पाकिस्तानी शादी (Naatu Naatu dance in Pakistani wedding) या किसी अन्य समारोह का है. इस समारोह में लोग आरआरआर के गाने नाटू-नाटू पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- “सोचिए पाकिस्तान में कौन सा गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है!”
Guess which song is becoming a craze in Pakistan! pic.twitter.com/Edkdw9W1rz
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 18, 2023
नाटू-नाटू पर पाकिस्तानी शादी में डांस
वीडियो में काले रंग का कुर्ता-पैजामा पहने एक युवक और शरारा जैसी ड्रेस पहने एक युवती साथ में डांस करते दिख रहे हैं. उनके पीछे दर्शक बनकर बहुत से लोग उनकी परफॉर्मेंस को देख एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने हूबहू गाने के स्टेप्स को कॉपी किया है और उसी ऊर्जा के साथ डांस कर रहे हैं जिस ऊर्जा के साथ गाने में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने डांस किया है.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 17 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि नाटू-नाटू ग्लोबल सेंसेशन बन चुका है और पाकिस्तानी भी इसमें शामिल हो रहे हैं तो उनका स्वागत है. वहीं एक ने कहा कि म्यूजिक और आर्ट की कोई सरहद नहीं होती है. एक ने कहा कि गाने की ट्यून बहुत ही कैची है और शानदार कोरियोग्राफी की गई है. एक शख्स ने कमेंट में बताया कि वीडियो में डांस कर रही युवती असल में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है जिसका नाम हानिया आमिर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news