होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: मंडप में दुल्हन की फोटो खींचने लगा दूल्हा! चेहरे पर फोन से डाली लाइट, लोग बोले- 'पैसे बच गए!'

Viral Video: मंडप में दुल्हन की फोटो खींचने लगा दूल्हा! चेहरे पर फोन से डाली लाइट, लोग बोले- 'पैसे बच गए!'

दूल्हा मंडप में बैठकर दुल्हन की फोटो खींच रहा है. (फोटो: Instagram/@wedding_photographer_scylen)

दूल्हा मंडप में बैठकर दुल्हन की फोटो खींच रहा है. (फोटो: Instagram/@wedding_photographer_scylen)

इंस्टाग्राम अकाउंट @wedding_photographer_scylen पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस वी ...अधिक पढ़ें

शादी के सीजन में आजकल बाकी की तैयारियां भले ही अधूरी रह जाएं, पर फोटोग्राफर की बुकिंग काफी पहले से कर दी जाती है. परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा दूल्हा-दुल्हन को भी अपनी तस्वीरों का इंतजार रहता है. वो खुद को तैयार भी यही सोचकर करते हैं कि उनकी तस्वीरें अच्छी आएंगी. पर सोचिए कि अगर दूल्हा खुद ही फोटोग्राफर (Photographer groom click bride photo) हो तो दुल्हन के लिए कितना अनोखा एक्सपीरियंस होगा. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @wedding_photographer_scylen पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक दूल्हा, खुद अपनी दुल्हन (Groom clicking bride photo viral video) की फोटो खींच रहा है. शादी में सिर्फ लड़कियों को ही नहीं, लड़कों को भी बहुत शौक होता है कि उनकी फोटो को बढ़िया तरीके से खींचा जाए पर जब दूल्हा खुद फोटोग्राफी जानता हो तो वो अपनी तस्वीरों की परवाह नहीं करता, वो तो चाहता है कि उसकी दुल्हन की फोटो अच्छी आए.


मंडप में दुल्हन की फोटो खींचता दिखा दूल्हा
शायद इसी बात को वीडियो में दिख रहे दूल्हा-दुल्हन ने भी फॉलो किया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया- जब आप एक फोटोग्राफर से शादी करें. इतनी सी ख्वाहिश तो बनती है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन का पहनावा देखकर समझ आ रहा है दोनों बंगाली रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं. दूल्हे का नाम अयान सेन है और दुल्हन का नाम प्रिया है. दुल्हन ने अपना घूंघट फैलाया हुआ है जबकि दूल्हा उसके सामने घुटनों पर बैठा है और एक हाथ से फोन पकड़ा है और दूसरे से डीएसएलआर कैमरा पकड़ा हुआ है. वो फोन से चेहरे पर लाइट डाल रहा है और फिर फोटो खींच रहा है.

वीडियो हो रहा है वायरल
ये वीडियो वायरल हो रहा है. इसे 33 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर अपनी ही शादी के दिन अगर पति फोटोशूट करे तो वो बेस्ट पति है. वहीं एक ने कहा कि पति से ही फोटो खिंचवाकर फोटोग्राफर के पैसे बचा लिए. एक ने कहा कि ये बेहद क्यूट नजारा है. एक ने कहा कि जब आप खुद एक मॉडल हों और फोटोग्राफर से आपकी शादी हो जाए तो ऐसा ही होता है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें