कुत्ते और बाघ की दोस्ती को देख सब हैरान हैं. (फोटो: Instagram/@biggest_pitbulls)
जानवर आपस में चाहे जितना मेल-मिलाप से रह लें मगर सच तो ये है कि दो अलग प्रजाति के जानवरों के बीच समन्वय कभी नहीं हो सकता. आपने कुत्ते-बिल्ली, चूहे-बिल्ली, शेर-हिरण में प्रेम और दोस्ती नहीं देखी होगी, पर क्या आपने कभी बाघ और कुत्ते के बीच याराना देखा है? इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ता और बाघ (Dog tiger friendship) आपस में खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं, मगर ये दोस्ती देखकर खुशी नहीं, भय का अनुभव होगा.
इंस्टाग्राम अकाउंट @biggest_pitbulls पर पिटबुल प्रजाति के कुत्तों से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. पिछले महीने इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक पिटबुल कुत्ते और बाघ (Pitbull tiger friendship video) के बीच दोस्ती देखने को मिल रही है. कुत्ते और बाघ को साथ में सुनकर ही आप हैरान हो गए होंगे, पर हमारा दावा है कि इस वीडियो को देखकर आप और भी ज्यादा हैरत में पड़ जाएंगे.
View this post on Instagram
कुत्ते के साथ खेलता नजर आया बाघ
वायरल वीडियो में कोई पार्क नजर आ रहा है जिसमें एक बाघ और पिटबुल खेलते नजर आ रहे हैं. पिटबुल के ऊपर बाघ चढ़ा हुआ है जो उसके साथ खिलवाड़ कर रहा है. कभी वो उसे मस्ती में काट रहा है, तो कभी उसके चेहरे को चाटने लग रहा है. कुत्ता नीचे दबा है पर उसे देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे वो असहज दिख रहा है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि वो इस तरह की दोस्ती के लिए मंजूरी नहीं देती है. वहीं एक ने कहा कि कुत्ते को देखकर लग रहा है कि वो बहुत ही ज्यादा भय की स्थिति में है, फिर भी वो जिंदा होने की कोशिश में लगा हुआ है. एक ने कहा कि ये वीडियो देखकर समझ नहीं आ रहा है कि हंसना चाहिए या चिंता जाहिर करनी चाहिए. वहीं एक ने कहा कि ये दोस्ती कुत्ते की मौत का कारण भी बन सकती है. दूसरी ओर बहुत से लोगों का कहना है कि बाघ कैद में रहने की वजह से सौम्य नजर आ रहा है और वो कुत्ते को सिर्फ प्यार कर रहा है, वहीं उसके नाखून भी कटे हुए हैं, इसलिए वो कुत्ते को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
Brock Lesnar ने क्यों बनवाया है तलवार की निशान वाला टैटू? क्या हार बैठे थे जिंदगी की जंग, जानें क्या हुआ था
इन 5 साउथ फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा, सालों से ऑडियंस में है क्रेज, चाहे जितनी बार देखो नहीं भरेगा मन
Rana Daggubati का बड़ा दावा, प्रभास की 'Project K' का दुनिया में बजेगा डंका, तोड़ देगी बाहुबली, RRR का रिकॉर्ड!