भालू के मुंह से 'आग' निकलती नजर आ रही है! (फोटो: Twitter/Rainmaker1973)
उत्तरी ध्रुवी बर्फ की मोटी चादर से ढका रहता है. यहां इंसानों का रहना मुश्किल होता है पर एक जीव यहां बड़े आराम से जीवन गुजारता है. इस जीव का नाम है पोलर बियर. दिखने में ये चाहे जितने भी क्यूट क्यों ना लगें, पोलर बियर बेहद खतरनाक होते हैं और इंसानों को इनसे खास खतरा होता है. पोलर बियर के हमले में इंसानों की जान कई बार जा चुकी है. पर कई बार इनसे जुड़ी ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सामने आते हैं जो हैरान करते हैं. इन दिनों ऐसी ही फोटो खूब वायरल हो रही है जिसमें एक पोलर भालू के मुंह से ‘आग’ (Fire from Polar Bear mouth photo) निकल रही है!
ट्विटर अकाउंट @Rainmaker1973 पर अक्सर अजबगजब वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक पोलर बियर (Polar Bear exhaling fire photo) आर्कटिक की बर्फीली चादर पर खड़ा दिख रहा है. हैरानी इस बात की है कि उसने अपना मुंह खोला है और उसमें से ऐसा लग रहा है जैसे आग निकल रही है. सोशल मीडिया पर फोटो के वायरल होते ही लोग हैरानी में पड़ गए कि आखिर ये मुमकिन कैसे है.
मुंह से निकलती दिखी ‘आग’
चलिए आपको इस तस्वीर की सच्चाई बताते हैं. इस फोटो को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर जॉश एनन ने साल 2015 में खींचा था और अब ये फिर से वायरल हो रही है. दरअसल, फोटो में उसके मुंह से आग नहीं, हर जीव की तरह साधारण भाप ही निकल रही है, पर भाप में सूरज की किरणें ऐसे पड़ रही हैं कि वो चमकने लग रही है और उसे देखकर लग रहा है कि उसके मुंह से भाप निकल रही है.
फोटो हो रही है वायरल
इस फोटो को 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है वो भालू नहीं, बल्कि पोलर ड्रैगन है. एक ने फोटोग्राफर को इतनी कमाल की फोटो खींचने के लिए धन्यवाद कहा. एक को तस्वीर इतनी असल लगी कि वो मानने को तैयार ही नहीं है कि वो आग नहीं, भाप है. एक ने कहा कि फोटोग्राफर ने इस तस्वीर को खींचने में कितना धीरज दिखाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news