होम /न्यूज /अजब गजब /पहली बार दिखेगा हवा में उड़ता पत्थर, दूसरी बार शायद समझ आ जाए फोटो का सच! ऑप्टिकल इल्यूजन चकरा देगा दिमाग

पहली बार दिखेगा हवा में उड़ता पत्थर, दूसरी बार शायद समझ आ जाए फोटो का सच! ऑप्टिकल इल्यूजन चकरा देगा दिमाग

पत्थर हवा में उड़ता हुआ लग रहा है, पर इसकी सच्चाई कुछ और है. (फोटो: Twitter/Rainmaker1973)

पत्थर हवा में उड़ता हुआ लग रहा है, पर इसकी सच्चाई कुछ और है. (फोटो: Twitter/Rainmaker1973)

ट्विटर अकाउंट @Rainmaker1973 पर अक्सर अजबगजब तस्वीरें (Weird photo) पोस्ट की जाती हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक फोटो ...अधिक पढ़ें

आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में ईशान नाम के किरदार का एक डायलॉग है- “जो दिखता है, जो दिखता है, हमको लगता है, है; और जो नहीं दिखता है हमको लगता है, नहीं है; लेकिन कभी-कभी जो दिखता है, वो नहीं होता; और जो नहीं दिखता, वो होता है!” ऐसा ही कुछ ऑप्टिकल इल्यूजन में भी होता है. इससे अच्छी परिभाषा ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion photo) के लिए नहीं हो सकती. हाल ही में इसी से जुड़ी एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक पत्थर हवा में उड़ता नजर आ रहा है.

ट्विटर अकाउंट @Rainmaker1973 पर अक्सर अजबगजब तस्वीरें (Weird photo) पोस्ट की जाती हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक फोटो शेयर की गयी है जिसमें एक पत्थर हवा (Rock floating in air viral photo) में उड़ता हुआ लग रहा है. भले ही हमने आपको पहले ही बता दिया है कि तस्वीर ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी हुई है, फिर भी आप पहली बार जब इसे देखेंगे तो आपको हवा में उड़ता पत्थर ही नजर आएगा जो किसी स्पेस शिप जैसा लग रहा है.

rock in air 1

लोगों का भी दिमाग फोटो देखकर चकरा गया और वो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में दे रहे हैं. (फोटो: Twitter/Rainmaker1973)

फोटो देखकर चकरा जाएगा दिमाग
जब आप दोबारा इस फोटो को देखेंगे तो शायद ये मुमकिन है कि आप इसमें छुपे राज को पूरी तरह समझ जाएं. फिर भी आप नहीं समझ पाए तो चलिए आपको बताते हैं कि ये क्या है. उससे पहले आपको बता देते हैं कि कैप्शन में क्या लिखा है- “ये फोटो बिल्कुल सटीक उदाहरण है कि ऑप्टिकल इल्यूजन कैसे हमारे दिमाग के साथ खेलता है. पहले आप हवा में पत्थर को उड़ते देखेंगे और फिर…” फिर आप जब गौर से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि वो पत्थर असल में पानी के अंदर डूबा हुआ है और सिर्फ आधा बाहर दिख रहा है. उसकी परछाई पानी पर पड़ रही है.

फोटो हो रही है वायरल
इस फोटो को 58 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि 6 हजार से ज्यादा रीट्वीट्स भी हैं. कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये स्पेस शिप जैसा लग रहा है, वहीं एक ने कहा कि ये हवा में उड़ता पत्थर ही नजर आ रहा है. सही जवाब जानकर बहुत लोग हैरान भी हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें