होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: उफनते महासागर में फंसी शिप, सुनामी की तरह ऊपर आया पानी! जान बचाकर भागा शख्स

Viral Video: उफनते महासागर में फंसी शिप, सुनामी की तरह ऊपर आया पानी! जान बचाकर भागा शख्स

शिप पर पानी भरने लगा तो शख्स वहां से डरकर भाग निकला. (फोटो: Twitter/@WowTerrifying)

शिप पर पानी भरने लगा तो शख्स वहां से डरकर भाग निकला. (फोटो: Twitter/@WowTerrifying)

ट्विटर अकाउंट @WowTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले खौफनाक वीडियोज (horrifying videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ...अधिक पढ़ें

किनारे पर खड़े होकर सागर को हिलोरे मारते देखना सुखद अनुभव देता है. बीच पर लेटकर आराम से हिलते-डुलते पानी को देखना, दोस्तों पर पानी के छींटे मारना वाकई अच्छा मेहसूस कराता है पर समुद्र का असली चेहरा इतना शांत और सौम्य नहीं है. वो बेहद खौफनाक है और जब समुद्र अपने पर आता है तो उसके सामने किसी का भी बस नहीं चलता. आज हम आपको समुद्र के उफान (Rough sea viral video) और उसके रौद्र रूप की ऐसी तस्वीर दिखाएंगे जिसे देखकर आपको वाकई पानी में जाने से डर लगेगा.

ट्विटर अकाउंट @WowTerrifying पर अक्सर हैरान करने वाले खौफनाक वीडियोज (horrifying videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें समुद्र के उफान (Waves in sea viral video) को आप आसानी से देख सकते हैं. जब पानी के बड़े जहाज समुद्र में होते हैं तो उन्हें भी इस बात का खतरा होता है कि पानी में इतनी ऊंची लहरें ना आ जाएं कि उनसे या तो शिप पलट जाए या फिर पानी अंदर भर जाए. इस बात का खौफ वीडियो में नजर आ रहा है.


समुद्र का उफान देख लगने लगेगा डर!
वायरल वीडियो में अशांत समुद्र नजर आ रहा है जिसकी लहरें बेहद ऊपर तक उठती नजर आ रही हैं. शिप उसपर एक समुद्री जलयान तैरता दिख रहा है जिसपर एक शख्स खड़ा पानी की लहरें देख रहा है. अचानक लहरें इतनी ऊपर उठ जाती हैं कि सुनामी की तरह रूप ले लेती हैं और जलयान के ऊपर तेजी से आने लगती हैं. पानी को देखकर शख्स डर जाता है और तुरंत वहां से भागने लगता है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर आपको समुद्री लहरों की शक्ति और खूबसूरती देखनी है तो सुरक्षित तरीका ये है कि बीच पर जाकर देखा जाए. इस तरह शिप के बिल्कुल कोने में खड़े होकर देखना बेवकूफी है. एक ने कहा कि आखिर कोई वहां खड़े होने की गलती क्यों करेगा!

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें