होम /न्यूज /अजब गजब /VIDEO: झील से बाहर निकल आया मगरमच्छ तो छोटे से कुत्ते ने लगा दी क्लास! डरकर पानी में भागा खूंखार शिकारी

VIDEO: झील से बाहर निकल आया मगरमच्छ तो छोटे से कुत्ते ने लगा दी क्लास! डरकर पानी में भागा खूंखार शिकारी

कुत्ते ने मगरमच्छ को पानी की तरफ खदेड़ दिया. (फोटो: Twitter/@TheBest_Viral)

कुत्ते ने मगरमच्छ को पानी की तरफ खदेड़ दिया. (फोटो: Twitter/@TheBest_Viral)

ट्विटर अकाउंट @TheBest_Viral पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट प ...अधिक पढ़ें

अक्सर लोगों को लगता है कि शेर-चीता, बाघ आदि जैसे जीव ही सबसे खतरनाक और खूंखार होते हैं पर शायद वो तालाब और झीलों के अंदर रहने वाले मगरमच्छों से कभी अच्छे से रूबरू नहीं हो पाते. मगरमच्छ तो कई बार जमीन पर रहने वाले जीवों का भी शिकार कर लेते हैं. तालाब में या उसके पास मगरमच्छ का कोई तोड़ नहीं है. पर क्या आपने कभी किसी मगरमच्छ (Dog attack crocodile) को एक छोटे कुत्ते से डरते देखा है? इन दिनों एक वीडियो चर्चा में है जिसमें ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है.

ट्विटर अकाउंट @TheBest_Viral पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज (weird videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो (small dog attack crocodile viral video) शेयर किया गया है जिसमें एक मगरमच्छ, कुत्ते से डरकर भागता नजर आ रहा है. कुत्ते बेहद प्यारे होते हैं, हालांकि, उनमें भी कुछ हिंसक प्रजातियां होती हैं. पर जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उसमें एक कम हाइट का कुत्ता दिख रहा है जो मगरमच्छ से बड़ी ही बहादुरी से लड़ता दिख रहा है.


मगरमच्छ को भगाते दिखा कुत्ता
वीडियो में एक मगरमच्छ झील के बाहर नजर आ रहा है. वो झाड़ी वाले जंगली इलाके में है. अचानक वहां पग जैसी ब्रीड का एक कुत्ता आ जाता है जो मगरमच्छ को भौंकने लगता है. जीव डरकर तुरंत ही पानी में चला जाता है. उसकी अगली क्लिप में वही कुत्ता तो मगरमच्छ की पूंछ को काटते-काटते उसे खदेड़ता नजर आ रहा है. अपने आप ही मगरमच्छ पानी के अंदर चला जाता है.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 34 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये ऑस्ट्रेलिया का वीडियो होगा. वहीं दूसरे ने कहा कि सोचिए कोई ऐसे घर में रहे जिसके पिछले हिस्से में मगरमच्छ आते हों तो उसकी क्या हालत होगी, साथ ही वो बंदूक का प्रयोग नहीं कर सकता क्योंकि उसके इस्तेमाल की मनाही है. एक ने मजाक में कहा कि दोनों एक्टिंग कर रहे होंगे. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे कुत्ते के मालिक को उससे मोह नहीं होगा, इसलिए वो ऐसा कर रहा है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें