‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ (Spider Man: No Way Home) मूवी रिलीज हो चुकी है और सुपरहीरो को पसंद करने वाले लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन भी कर रही है. सोशल मीडिया पर आपको इस फिल्म से जुड़े कई लोगों के कई रिव्यू देखने-पढ़ने को मिल जाएंगे. कई मीम्स और मजेदार वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं मगर एक वीडियो सभी को बहुत आकर्षक लग रहा है. इस वीडियो में एक स्पाइडर मैन का फैन स्पाइडर मैन (Spider Man Fan Viral Video) की नई फिल्म देखने पहुंचा है मगर उसे एक चौंकाने वाला अनुभव होता है.
शख्स ने महिला ने पूछ लिया हैरान करने वाला सवाल
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स सिनेमा हॉल में ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ (Man wearing Spider Man mask viral video) मूवी देखने पहुंचता है. वीडियो में वो टिकट काउंटर (Spider Man Fan on ticket counter video) पर बैठी महिला के पास जाता है और महिला तुरंत उससे पूछ बैठती है कि उसे किस फिल्म का टिकट चाहिए. ये सुनते ही शख्स की ओर कैमरा घूमता है जो स्पाइडर मैन का ही मास्क पहना रहता है. यूं तो उसकी शक्ल नहीं नजर आती मगर तुरंत कैमरे की ओर देखने से ये तो साफ पता चल जाता है कि वो महिला का सवाल सुनकर हैरान हो गया है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, शख्स पहले ही स्पाइडर मैन का मास्क पहना रहता है इसलिए ये तो स्वभाविक सी बात है कि युवक स्पाइडर मैन की ही मूवी देखने आया है. ऐसे में जब उससे महिला टिकट के बारे में सवाल करती है तो वो दंग हो जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अलग-अलग अकाउंट्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
भारत में तहलका मचा रही स्पाइडर-मैन
आपको बता दें कि स्पाइडर मैन नो वे होम मूवी भारत में 16 दिसंबर को रिलीज हुई है और रिलीज के साथ ही मूवी ने तहलका मचा दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने रविवार को 26 करोड़ रुपए की कमाई की है. तरण आदर्श ने ट्वीट में बताया कि गुरुवार को फिल्म 32.67 करोड़, शुक्रवार को 20.37 करोड़, शनिवार को 26.10 करोड और रविवार को 26.10 करोड़ की कमाई की है. वहीं, ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100.84 करोड़ रुपये है. आपको बता दें कि स्पाइडर मैन मूवी में टॉम होलैंड मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को जॉन वॉट्स ने डायरेक्ट किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajab Gajab news, OMG News
Char Dham: तीर्थों पर मौसम की नजर, माइनस में पहुंचा बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड का तापमान, ऐसे चल रही यात्रा
सुहाना खान बॉडीकॉन ड्रेस में लग रहीं खूबसूरत, ‘Archies’ गैंग संग बर्थडे सेलिब्रेशन की शेयर की इनसाइड PICS
कहीं अलग से नमक मांगना है बदतमीजी तो कहीं प्लेट में भोजन छोड़ना है जरूरी! विचित्र हैं खाने से जुड़े 8 नियम