होम /न्यूज /अजब गजब /Viral Video: बच्चे को बैठाकर बाइक मोड़ रहा था पिता, अचानक आ गई कार, सुपरहीरो की तरह बचा ली बेटे की जान!

Viral Video: बच्चे को बैठाकर बाइक मोड़ रहा था पिता, अचानक आ गई कार, सुपरहीरो की तरह बचा ली बेटे की जान!

बच्चे को पिता ने पलक झपकते ही उठा लिया जिससे उसकी हादसे में जान बच गई. (फोटो: Twitter/@DoctorAjayita)

बच्चे को पिता ने पलक झपकते ही उठा लिया जिससे उसकी हादसे में जान बच गई. (फोटो: Twitter/@DoctorAjayita)

ट्विटर अकाउंट @DoctorAjayita पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो बेहद चौंकाने वाला है. इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार से ...अधिक पढ़ें

हर इंसान के लिए उसके पिता किसी सुपरहीरो की ही तरह होते हैं जो हर दुख को उससे छीन लेते हैं. पिता की मौजूदगी बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. पिता जब मौजूद होते हैं तो बच्चे (Dad saved kid from accident viral video) का बाल भी बांका नहीं हो सकता. ऐसा ही एक वायरल वीडियो में भी देखने को मिला जब एक पिता ने किसी सुपरहीरो की तरह अपने बेटे की जान बचा ली.

ट्विटर अकाउंट @DoctorAjayita पर एक वीडियो शेयर किया गया है जो बेहद चौंकाने वाला है. इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार से अपने बच्चे को बचाता पिता (Superhero dad save kid video) दिख रहा है. सड़क हादसे कभी भी हो सकते हैं, इसलिए ये सभी की जिम्मेदारी होती है कि वो सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए चलें. पर जब लोग ऐसा नहीं करते हैं तो समस्याएं खड़ी हो जाती हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तेज रफ्तार गाड़ियों से होती है. लोग रफ्तार को शौक और मजे की चीज मानते हैं पर उसी की वजह से लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है.


पिता ने बचाई बच्चे की जान
वायरल वीडियो में भी एक बच्चा स्पीड की वजह से मौत के मुंह के नजदीक पहुंचता दिख रहा है. वीडियो में एक कपल अपने बच्चे के साथ बाइक से सड़क किनारे रुकते हैं. मां वहीं उतरकर चली जाती है जबकि पिता अपने बेटे को बाइक पर बैठाकर उसे मोड़ने लगता है. अचानक एक महिला बाइक सवार गुजरती है तो पिता बाइक को रोककर बीच सड़क पर खड़ा हो जाता है. जैसे ही महिला गुजरती है, वैसे ही तेज रफ्तार में एक कार वहां आ जाती है और शख्स की बाइक से टकरा जाती है. पर टकराने से ठीक पहले पिता किसी हीरो की तरह बच्चे को तत्काल बाइक से खींच लेता है और कार खाली बाइक से टकराती नजर आती है. पिता कुछ देर तक बच्चे को गोद में पकड़ा रहता है और इधर-उधर देखने लगता है. अचानक बच्चे की मां वहां आ जाती है और पिता गुस्से में कार सवार की ओर बढ़ता है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 2 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि बाइक सवाल महिला इस हादसे का कारण थी. वहीं एक ने कहा कि वीडियो फेक लग रहा है, उसे सोच समझकर शूट किया गया है. एक ने कहा कि बच्चे की मां इतनी रिलैक्स लग रही है, अगर भारतीय मां होती तो अब तक बच्चे को चूमने लगती. कई लोगों ने कहा कि शख्स को अपनी बाइक बीच रास्ते में नहीं रोकनी चाहिए थी.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें