शख्स का डांस देखकर लोगों ने उनकी तारीफ भी पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. (फोटो: Instagram/@aylogyworld)
शादियों के सीजन का इंतजार हर कोई अलग-अलग कारणों से करता है. कोई खाने-पीने के लिए, कोई परिवार को एकजुटे होते देखने के लिए वहीं कोई नाचने-गाने के लिए. बहुत से लोग अलग-अलग तरह से डांस करते दिख जाते हैं और कुछ का अंदाज इतना खास होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है. एक अंकल का भी वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जो शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने (Uncle shaadi dance Daiya Daiya Daiya Re video) पर डांस कर रहे हैं. उनके अनोखे अंदाज को देखकर लोग उत्साह से चीख भी रहे हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @aylogyworld पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक अंकल की डांस परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है. शख्स ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के गाने ‘दइया-दइया’ (Man dance on Aishwarya Rai song viral video) पर डांस कर रहे हैं. अलका यागनिक द्वारा गाया ये गीत 2003 में रिलीज हुई फिल्म दिल का रिश्ता से है जिसमें एक्टर अर्जुन रामपाल भी नजर आए थे. ऐश्वर्या ने इस गाने में कमाल का डांस किया था पर वीडियो में नजर आ रहे अंकल के स्टेप्स और अंदाज कहीं से भी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहे हैं.
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने पर किया डांस
स्टेज के सामने लगे डांस फ्लोर पर वो नाचते दिख रहे हैं. उनके स्टेप्स गाने के अनुसार ही लग रहे हैं वहीं उनके लटके-झटके देखकर तो बड़े-बड़े डांसर्स हैरान रह जाएंगे. उन्हें सपोर्ट करने के लिए सामने बैठे लोग उत्साह से चीखते हुए भी सुनाई दे रहे हैं. पीछे कुछ लोग खड़े भी दिख रहे हैं जो हैरानी और उत्साह के साथ उन्हें देख रहे हैं.
डांस के लिए मिल रही मिली जुली प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 37 लाख व्यूज मिल चुके हैं. बहुत से लोगों ने उनकी तारीफ की है और कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. एक ने उनके समर्थन में कहा कि उनके अंदर ये टैलेंट है, इसलिए उनका मजाक बनाना ठीक नहीं है. वहीं एक ने कहा बनारस जाने की उम्र हो गई है, वहीं एक ने कहा कि जब आप लड़की बनना चाहते हों मगर लड़का बनकर पैदा हो गए हों!
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक