बमबारी की ब्रेकिंग न्यूज LIVE TV पर पढ़ रही थी एंकर, तभी आ गया बेटा, VIDEO VIRAL

महिला एंकर के ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के दौरान उनका बेटा लाइव टीवी पर आ गया.
कर्टनी क्यूब (Courtney Kube) अमेरिकी न्यूज चैनल एमएसएनबीसी (MSNBC) की नेशनल सिक्योरिटी कॉरेस्पोंडेंट हैं. वह बुधवार को सीरिया (Syria) पर तुर्की की ओर से बरसाए जा रहे बमों की ब्रेकिंग न्यूज पढ़ रही थीं.
- News18Hindi
- Last Updated: October 11, 2019, 12:37 PM IST
न्यूयॉर्क. जब मां कामकाजी हो और बेटे को भी साथ ऑफिस ले जाती हो, तो कभी-कभी कुछ ऐसा होता है, जिसे लोग टीवी पर देखकर पसंद करने लगते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिकी न्यूज चैनल (US News Channel) एमएसएनबीसी (MSNBC) की महिला न्यूज एंकर (News anchor) के साथ.
बुधवार को कर्टनी क्यूब नाम की महिला न्यूज एंकर सीरिया (Syria) पर हो रहे बम हमले की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking news) पढ़ रही थीं. इस दौरान लाइव टीवी (LIVE TV) पर उनका बेटा उनके पास आ गया और उन्हें परेशान करने लगा. इसे लाइव टीवी पर लोगों ने देखा. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
कर्टनी क्यूब अमेरिकी न्यूज चैनल एमएसएनबीसी के नेशनल सिक्योरिटी कॉरेस्पोंडेंट हैं. वह बुधवार को सीरिया पर तुर्की की ओर से बरसाए जा रहे बमों की ब्रेकिंग न्यूज पढ़ रही थीं. इस दौरान उनका बेटा कैमरे के सामने आ गया और उन्हें परेशान करने लगा. ऐसे में कर्टनी ने लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान ही कहा, 'एक मिनट, मेरा बेटा यहां पर है. लाइव टीवी पर.'
चैनल ने ट्विटर पर डाला वीडियो
इस घटना को न्यूज चैनल के दर्शकों ने टीवी पर लाइव देखा. इसके बाद चैनल से इसका वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी किया. इसके साथ उसने लिखा, 'कभी-कभी जब आप ब्रेकिंग न्यूज पढ़ी जा रही हो तभी कुछ ऐसी ब्रेकिंग न्यूज घटित हो जाती है, जिसकी उम्मीद नहीं की जाती.' ट्विटर पर वीडियो आते ही यह वायरल हो गया. इसे अब तक 30 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. न्यूज रिपोर्टर कटनी दो बच्चों की मां हैं.
इससे पहले भी लाइव टीवी इंटरव्यू के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ था. 2017 में प्रोफेसर रॉबर्ट केली बीबीसी को लाइव इंटरव्यू दे रहे थे. इसी दौरान उनकी बेटी उनके पीछे आ गई थी. इस वीडियो को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी चैनल पर कश्मीर मुद्दे पर हो रही थी बहस, तभी कुर्सी से गिर पड़े मेहमान, देखें VIDEO
इस शहर के लोगों से 5 दिन कपड़े ना धोने के लिए कहा गया है
बुधवार को कर्टनी क्यूब नाम की महिला न्यूज एंकर सीरिया (Syria) पर हो रहे बम हमले की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking news) पढ़ रही थीं. इस दौरान लाइव टीवी (LIVE TV) पर उनका बेटा उनके पास आ गया और उन्हें परेशान करने लगा. इसे लाइव टीवी पर लोगों ने देखा. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
Sometimes unexpected breaking news happens while you're reporting breaking news. #MSNBCMoms #workingmoms pic.twitter.com/PGUrbtQtT6
— MSNBC (@MSNBC) October 9, 2019
कर्टनी क्यूब अमेरिकी न्यूज चैनल एमएसएनबीसी के नेशनल सिक्योरिटी कॉरेस्पोंडेंट हैं. वह बुधवार को सीरिया पर तुर्की की ओर से बरसाए जा रहे बमों की ब्रेकिंग न्यूज पढ़ रही थीं. इस दौरान उनका बेटा कैमरे के सामने आ गया और उन्हें परेशान करने लगा. ऐसे में कर्टनी ने लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान ही कहा, 'एक मिनट, मेरा बेटा यहां पर है. लाइव टीवी पर.'
चैनल ने ट्विटर पर डाला वीडियो
इस घटना को न्यूज चैनल के दर्शकों ने टीवी पर लाइव देखा. इसके बाद चैनल से इसका वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी किया. इसके साथ उसने लिखा, 'कभी-कभी जब आप ब्रेकिंग न्यूज पढ़ी जा रही हो तभी कुछ ऐसी ब्रेकिंग न्यूज घटित हो जाती है, जिसकी उम्मीद नहीं की जाती.' ट्विटर पर वीडियो आते ही यह वायरल हो गया. इसे अब तक 30 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. न्यूज रिपोर्टर कटनी दो बच्चों की मां हैं.
इससे पहले भी लाइव टीवी इंटरव्यू के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ था. 2017 में प्रोफेसर रॉबर्ट केली बीबीसी को लाइव इंटरव्यू दे रहे थे. इसी दौरान उनकी बेटी उनके पीछे आ गई थी. इस वीडियो को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी चैनल पर कश्मीर मुद्दे पर हो रही थी बहस, तभी कुर्सी से गिर पड़े मेहमान, देखें VIDEO
इस शहर के लोगों से 5 दिन कपड़े ना धोने के लिए कहा गया है