अमेरिका की इस महिला ने 100 दिनों तक पहनी एक ही ड्रेस, ये है वजह

Viral Picture: साराह का यह चैलेंज अमेरिकी कपड़ों के ब्रांड वूल एंड द्वारा दिया गया था. कंपनी का कहना है कि उन्होंने रोवेना स्विंग ड्रेस बनाई.
Viral Picture: साराह का यह चैलेंज अमेरिकी कपड़ों के ब्रांड वूल एंड द्वारा दिया गया था. कंपनी का कहना है कि उन्होंने रोवेना स्विंग ड्रेस बनाई.
- News18Hindi
- Last Updated: January 11, 2021, 11:06 AM IST
नई दिल्ली. जरा सोचिए आपकी पूरी अलमारी तरह-तरह के कपड़ों से भरी पड़ी है. लेकिन आप एक ही कपड़ा (Dress) कई दिनों तक पहने रहें. सामान्य तौर पर ऐसा तब होता है जब आपको कोई ड्रेस पसंद आए तो आप उसे हफ्ते में कम से कम 2 दिन तो पहन ही लेते होंगे. लेकिन अमेरिका (United States) की एक महिला ऐसी है, जिसने 100 दिनों तक एक ही ड्रेस पहने रखी. वह इस दौरान जहां भी गई, वहां यही एक ड्रेस (Dress) पहने रही.
दरअसल आजकल अमेरिका के बोस्टन की रहने वाली 52 साल की महिला साराह रॉबिंस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उन्होंने एक ही ड्रेस को 100 दिनों तक लगातार पहना है. ऐसा उन्होंने एक ड्रेस चैलेंज के तहत किया. इस चैलेंज को उन्होंने पिछले साल सितंबर में लिया था.
साराह अपनी इस काली ड्रेस को करीब महीनों में पहनकर ऑफिस, चर्च और बाजार गईं. हर जगह, हर दिन उन्होंने सिर्फ यही ड्रेस पहनी. यहां तक कि क्रिसमस के दिन भी उन्होंने इसी ड्रेस को पहना. उन्होंने इस चैलेंज के दौरान ली गई अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.

दरअसल साराह का यह चैलेंज अमेरिकी कपड़ों के ब्रांड वूल एंड द्वारा दिया गया था. कंपनी का कहना है कि उन्होंने रोवेना स्विंग ड्रेस बनाई. इसके बाद से 50 लोगों को दिया और चैलेंज पूरा करने को कहा.
दरअसल आजकल अमेरिका के बोस्टन की रहने वाली 52 साल की महिला साराह रॉबिंस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उन्होंने एक ही ड्रेस को 100 दिनों तक लगातार पहना है. ऐसा उन्होंने एक ड्रेस चैलेंज के तहत किया. इस चैलेंज को उन्होंने पिछले साल सितंबर में लिया था.
View this post on Instagram
साराह अपनी इस काली ड्रेस को करीब महीनों में पहनकर ऑफिस, चर्च और बाजार गईं. हर जगह, हर दिन उन्होंने सिर्फ यही ड्रेस पहनी. यहां तक कि क्रिसमस के दिन भी उन्होंने इसी ड्रेस को पहना. उन्होंने इस चैलेंज के दौरान ली गई अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.
दरअसल साराह का यह चैलेंज अमेरिकी कपड़ों के ब्रांड वूल एंड द्वारा दिया गया था. कंपनी का कहना है कि उन्होंने रोवेना स्विंग ड्रेस बनाई. इसके बाद से 50 लोगों को दिया और चैलेंज पूरा करने को कहा.