होम /न्यूज /अजब गजब /एक्टर द्वारा चबाए च्युइंग गम की हुई ऑनलाइन नीलामी, सोच से परे है शुरुआती कीमत! दाम बढ़ने की है उम्मीद

एक्टर द्वारा चबाए च्युइंग गम की हुई ऑनलाइन नीलामी, सोच से परे है शुरुआती कीमत! दाम बढ़ने की है उम्मीद

'आयरन मैन' रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा चबाया हुआ च्युइंग गम नीलाम हो रहा है. (फोटो: eBay, Instagram/robertdowneyjr)

'आयरन मैन' रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा चबाया हुआ च्युइंग गम नीलाम हो रहा है. (फोटो: eBay, Instagram/robertdowneyjr)

ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट ई-बे पर इन दिनों एक खाया हुआ च्युइंग गम (Iron man chewing gum) बिक रहा है, जो अब नीलाम हो चुका है. ...अधिक पढ़ें

एक वक्त था जब भारत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की गाड़ी कहीं से गुजरती थी तो उनकी महिला फैंस उस जगह की मिट्टी को उठाकर अपने मांग में सिंदूर की तरह भर लिया करती थीं. देव आनंद पर काले कोट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था क्योंकि लड़कियां उन्हें देखकर उनपर फिदा हो जाया करती थीं और कई तो अपने पसंदीदा स्टार्स के लिए सुसाइड कर लेती थीं. आपको लग सकता है कि सुपरस्टार्स का वो दौर चला गया, अब आज के वक्त में ऐसा नहीं होता होगा. अगर आप वाकई ऐसा सोचते हैं तो आप पूरी तरह गलत हैं. इन दिनों भारत में नहीं, बल्कि अमेरिका (Actor chewing gum sold for 45 lakhs) में ऐसी विचित्र घटना देखने को मिल रही है.

ऑनलाइन ई कॉमर्स साइट ई-बे पर इन दिनों एक खाया हुआ च्युइंग गम (Iron man chewing gum) बिक रहा है. जी हां, एक मामूली च्युइंग गम, वो भी चबाया हुआ, ऑनलाइन बिक रहा है. अगर आप इतने में हैरान हो गए तो अभी रुकिए. आपको इससे भी ज्यादा हैरानी तब होगी जब आप इस च्युइंग गम का दाम जानेंगे. ये चबाया हुआ गम 10-20 रुपये का नहीं, बल्कि पूरे 32 लाख रुपये में बिक रहा है!

actor chewing gum auction

च्युइंग गम का शुरुआती दाम 32 लाख रुपये था जो बढ़कर 45 लाख रो चुका है.(फोटो: eBay)

45 लाख में बिका च्युइंग गम
ये सोचना लाजमी है कि आखिर चबाए हुए च्युइंग गम में ऐसी भी क्या खास बात है कि इसका दाम इतना ज्यादा है! दरअसल, जिस व्यक्ति ने इसे ई-बे पर नीलाम करने का प्लान बनाया है, उसका दावा है कि ये हॉलीवुड के फेमस एक्टर, रॉबर्ट डाउनी जूनियर का है. वही रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr. Chewing Gum) जिन्हें दुनिया ‘आयरन मैन’ के तौर पर पहचानती है. मार्वल की मूवीज में आयरन मैन का किरदार निभान के बाद वो इतने फेमस हो गए कि लोग उनके चबाए हुए च्युइंग गम तक के लिए 32 लाख रुपये देने को तैयार हो रहे हैं. च्युइंग गम की शुरुआती कीमत 32 लाख रुपये थी, हालांकि, इस नीलामी की आखिरी तारीख 31 मार्च थी और बोली लगाने का वक्त खत्म हो चुका है. फिलहाल, वेबसाइट पर इसकी कीमत 45 लाख रुपये में बताई जा रही है.

रॉबर्ट डाउनी जूनियर के द्वारा चबाया हुआ है च्युइंग गम
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने रॉबर्ट अपने एक्टर-डायरेक्ट दोस्त जॉन फेवरु के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम की सेरमनी में शामिल हुए थे. जहां वो च्युइंग गम खा रहे थे और उन्होंने मस्ती में अपने दोस्त के नाम वाले स्टार पर च्युइंग गम चिपका दिया था.

actor chewing gum auction 1

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने खुद चिपकाया था च्युइंग गम. (फोटो: eBay)

जिस व्यक्ति ने इसे लिस्ट किया है, उसका दावा है कि उसने च्युइंग गम को वहां से उठा लिया था और उसी स्थिति में बेच रहा है. जो भी व्यक्ति नीलामी में जीतता है, उसे एक प्लास्टिक के डिब्बे में च्युइंग गम भेजा जाएगा और खरीददार उसे लौटा नहीं सकता.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें