होम /न्यूज /अजब गजब /Video: मैराथन में जूते पहनकर बतख ने लगाई दौड़, लोगों ने जमकर लु्टाया प्यार

Video: मैराथन में जूते पहनकर बतख ने लगाई दौड़, लोगों ने जमकर लु्टाया प्यार

Wrinkle नाम की बतख ने मैराथन में दौड़ लगाकर (Duck Running Marathon Video) सारी महफिल लूट ली.

Wrinkle नाम की बतख ने मैराथन में दौड़ लगाकर (Duck Running Marathon Video) सारी महफिल लूट ली.

Duck Running Video: कुछ-कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर (Duck Running in Marathon) आपका दिन बन जाए. एक ऐसा ही वी ...अधिक पढ़ें

    अमेरिका (United States) के शहर न्यूयॉर्क (New York City Marathon) में 50वीं सिटी मैराथन दौड़ हो रही थी. चूंकि COVID-19 महामारी की वजह से मैराथन 2020 में नहीं हो पाई थी, इसलिए 2021 में इसे देखने लोग पहुंचे थे. दिलचस्प बात ये रही कि मैराथन (Duck Running in Marathon) के दौरान सारी लाइमलाइट (Duck Running Marathon Video) एक बतख बटोर ले गई, जो लोगों के साथ मैराथन में खूब दौड़ रही थी.

    मैराथन में दौड़ रहे लोगों के बीच ही अपने क्यूट से लाल शूज़ पहनकर बतख ने ऐसी दौड़ लगाई कि लोग देखते ही रह गए. शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि न्यूयॉर्क की मैराथन (New York City Marathon) में कोई बतख (Duck Running in Marathon) दौड़ता हुआ दिखाई दिया हो. कुल 33 हज़ार लोगों की रेस में प्यारी सी बतख भी शामिल रहा.

    Wrinkle ने लूट ली महफिल
    seducktive नाम के Instagram Account से शेयर किए गए वीडियो में दिख रही बतख का नाम Wrinkle है. उसने चटक लाल रंग के जूते पहन रखे हैं और तेज़ी से सबके साथ भाग रहा है. बाकी रनर्स के साथ रिंकल भी अपने दम भर दौड़ लगा रही है. वो खुद भी तेज़ी से भाग रही है और आस-पास के लोग उसे जमकर चियर भी कर रहे हैं. अपनी दौड़ और क्यूटनेस के चलते उसने मैराथन की पूरी लाइमलाइट लूट ली. बतख के मालिक भी इस रेस में हिस्सा ले रहे थे और वो उन्हीं के साथ मैराथन में हिस्सा लेने आई थी.

    ये भी पढ़ें- Pictures: कलर प्लेट जैसा लगता है अनोखा घर, किचन से लेकर टॉयलेट तक में बिखरे हैं रंग ही रंग 

    लोगों को खूब पसंद आ रहा है वीडियो
    इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. Barstool Sports की ओर से भी एक वीडयो शेयर किया गया है.इस वीडियो को 2 दिन में ही 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 2 लाख लोग लाइक भी कर चुके हैं. इंस्टाग्राम के अलावा ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी रिंकल की दौड़ खूब पसंद की जा रही है. उसका अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी है, जिसे 53 हज़ार लोग फॉलो करते हैं.

    Tags: Funny video, Viral on Internet, Viral Video on Social Media

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें